बिग बॉस तेलुगू 3 होस्ट करेंगे जूनियर NTR? मोटी रकम मिलने की चर्चा

बिग बॉस तेलुगू के तीसरे सीजन के लिए जूनियर एनटीआर को अप्रोच किया गया है. खबरें हैं कि इसके लिए जूनियर एनटीआर को भारी भरकम रकम ऑफर की गई है.

Advertisement
जूनियर एनटीआर जूनियर एनटीआर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

बिग बॉस तेलुगू 3 के फर्स्ट सीजन ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर था. शो को जूनियर एनटीआर ने होस्ट किया था. लेकिन अपनी वर्क कमिटमेंट के चलते उन्होंने सेकंड सीजन को होस्ट नहीं किया और एक्टर नानी ने इस अपर्चुनिटी को हथिया लिया. नानी ने सीजन 2 होस्ट किया था. अब खबरें हैं कि शो के तीसरे सीजन के लिए मेकर्स जूनियर एनटीआर को अप्रोच कर रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर शो को होस्ट कर सकते हैं. इसके लिए मेकर्स ने उन्हें काफी बड़ा अमाउंट भी ऑफर किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार उनकी फीस पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. उन्हें 6 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल हुआ है. अभी बातचीत जारी रहने की खबरें हैं. उधर, जूनियर एनटीआर ने एसएस राजामौली को फिल्म RRR के लिए अपनी डेट्स दे दी हैं.  

जूनियर एन टीआर फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. एसएस राजामौली का ये 2019 के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. एक्टर जल्द ही फिल्म की शूटिंग खत्म करके बिग बॉस तेलुगू 3 के काम पर फोकस कर सकते हैं. आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.     

फिल्म आरआरआर की बात करें तो राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. फिल्म में परिणीति चोपड़ा के होने की भी खबरे हैं. फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है. शूटिंग के लिए हैदराबाद में आलीशान सेट भी तैयार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement