BB12: दीपक के टूटे हाथ पर श्रीसंत का कमेंट, रजाई ओढ़कर रोए

बिग बॉस में श्रीसंत और दीपक हुए आमने-सामने. दीपक पर श्रीसंत ने कुछ ऐसा कमेंट किया कि वे रजाई ओढ़कर रोए.

Advertisement
दीपक ठाकुर दीपक ठाकुर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

बिग बॉस 12 के घर में श्रीसंत के बड़ा दांव चलने के बाद घमासान मच गया. श्रीसंत और दीपक आमने-सामने हो गए. इस दौरान श्रीसंत ने दीपक के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि वे रजाई ओढ़कर जमकर रोए.

श्रीसंत ने दीपक के बारे में कहा कि इसका हाथ टूटा है, ये घर से बाहर हो जाएगा. इस बात पर दीपक नाराज हो गए. उन्होंने कहा- मैं हाथ टूटने के बावजूद टास्क करता हूं. आपकी तरह नहीं हूं. श्रीसंत के इस बयान पर रॉमिल ने भी उन पर अपनी भड़ास निकाली. रॉमिल ने श्रीसंत से कहा आपके भी पैर की सर्जरी हुई है. आपके बारे में किसी ने ऐसा नहीं कहा. आपकी समझ में कुछ भी नहीं आता है.

Advertisement

बता दें कि  कैप्टन श्रीसंत ने बिग बॉस हाउस में पूरा गेम पलट दिया है. उन्होंने बतौर कैप्टन पूरे हैप्पी क्लब को नॉमिनेट कर दिया.बिग बॉस ने कैप्टन श्रीसंत से घर के 7 सदस्यों को नॉमिनेट करने को कहा था. अपनी नई स्ट्रैटिजी के तहत श्रीसंत ने सबसे पहले दीपक ठाकुर का नाम लिया, फिर रोमिल, सुरभि, सबा, करणवीर, रोहित और जसलीन का.

इसी के साथ पूरा हैप्पी क्लब नॉमिनेट हो गया है. दीपक का नाम लेते हुए श्रीसंत ने कहा, ''दीपक अभी तक नॉमिनेशन में नहीं आया है. जितने कम लोग होंगे उतना कॉम्पिटिशन के लिए अच्छा होगा.''   

रोमिल का नाम लेते हुए श्रीसंत ने बताया कि वे गेम में थोड़ा कमजोर हैं. वहीं सुरभि को श्रीसंत ने स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया. पूरा हैप्पी क्लब श्रीसंत के खिलाफ हो गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement