बिग बॉस 12 के घर में श्रीसंत के बड़ा दांव चलने के बाद घमासान मच गया. श्रीसंत और दीपक आमने-सामने हो गए. इस दौरान श्रीसंत ने दीपक के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि वे रजाई ओढ़कर जमकर रोए.
श्रीसंत ने दीपक के बारे में कहा कि इसका हाथ टूटा है, ये घर से बाहर हो जाएगा. इस बात पर दीपक नाराज हो गए. उन्होंने कहा- मैं हाथ टूटने के बावजूद टास्क करता हूं. आपकी तरह नहीं हूं. श्रीसंत के इस बयान पर रॉमिल ने भी उन पर अपनी भड़ास निकाली. रॉमिल ने श्रीसंत से कहा आपके भी पैर की सर्जरी हुई है. आपके बारे में किसी ने ऐसा नहीं कहा. आपकी समझ में कुछ भी नहीं आता है.
बता दें कि कैप्टन श्रीसंत ने बिग बॉस हाउस में पूरा गेम पलट दिया है. उन्होंने बतौर कैप्टन पूरे हैप्पी क्लब को नॉमिनेट कर दिया.बिग बॉस ने कैप्टन श्रीसंत से घर के 7 सदस्यों को नॉमिनेट करने को कहा था. अपनी नई स्ट्रैटिजी के तहत श्रीसंत ने सबसे पहले दीपक ठाकुर का नाम लिया, फिर रोमिल, सुरभि, सबा, करणवीर, रोहित और जसलीन का.
इसी के साथ पूरा हैप्पी क्लब नॉमिनेट हो गया है. दीपक का नाम लेते हुए श्रीसंत ने कहा, ''दीपक अभी तक नॉमिनेशन में नहीं आया है. जितने कम लोग होंगे उतना कॉम्पिटिशन के लिए अच्छा होगा.''
रोमिल का नाम लेते हुए श्रीसंत ने बताया कि वे गेम में थोड़ा कमजोर हैं. वहीं सुरभि को श्रीसंत ने स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया. पूरा हैप्पी क्लब श्रीसंत के खिलाफ हो गया है.
महेन्द्र गुप्ता