बिग बॉस के लिए छोड़ दी नौकरी, खान सिस्टर्स के गदर की ये है असली वजह

बिग बॉस सीजन 12 में झगड़े की शुरुआत खान बहनों की तरफ से ही हुई. घर में आने के बाद से खान बहनें कई बार बाकी प्रतिभागियों से भिड़ चुकी हैं. एक रिपोर्ट में दोनों ने शो पर आने की वजहों का खुलासा किया.

Advertisement
सबा खान और सोमी खान सबा खान और सोमी खान

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

बिग बॉस के इस सीजन में सुर्खियां बटोर रही सबा खान और सोमी खान की जोड़ी 18 लोगों वाले इस घर में सभी का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही है. दोनों की बॉन्डिंग और बात-बात पर किसी पर भी हावी हो जाने का टैलेंट अब तक उनके काम आ रहा है.

शो शुरू होने से पहले दोनों ने एक इंटरव्यू में घर के भीतर की अपनी रणनीतियों का खुलासा किया था.

Advertisement

इस इंटरव्यू में सोमी ने यह बात कुबूल की थी कि वह यहां पॉपुलर होने के लिए आई हैं. इंडियन एक्सप्रेस से उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा से मशहूर होना चाहती थी. मैं चाहती हूं कि दुनिया मुझे जाने. इसके अलावा मैं हमेशा से बिग बॉस और सलमान खान की फैन रही हूं. इसलिए जब मौका आया हम इसे जाने नहीं दे सकते थे. मुझे लगता है कि इस साल की थीम हमारे लिए ही बनाई गई थी."

शो के लिए छोड़ी नौकरी

इस शो में हिस्सा लेने के लिए सोमी ने एक 5 सितारा होटल की अपनी सेल्स और मार्केटिंग की नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया था. जब सोमी से पूछा गया कि वह शो पर किस अंदाज में नजर आएंगी, उन्होंने कहा - "वह एक बिंदास लड़की हैं. जो मेरे दिल में होता है वही मेरी जुबान पर होता है. मैं गेम्स खेलने में यकीन नहीं रखती. मैं जो हूं वही दिखूंगी और जहां जरूरत होगी स्टैंड लूंगी."

Advertisement

सोमी ने कहा - "वह उम्मीद करती हैं कि दर्शकों का मनोरंजन कर पाएंगी और उनके आशीर्वाद के साथ वोट भी बटोर पाएंगी."

बिग बॉस सीजन 12 में इस हफ्ते कंटेस्टेंट की सेलेब और कॉमनर जोड़ियां हैं. कई कंटेस्टेंट्स अकेले भी शो में शामिल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement