राखी भाई मृणाल से रश्मि की खास मुलाकात, अरहान को लेकर हुई ये बात

रश्मि देसाई का बिग बॉस का सफर तो खत्म हो गया है लेकिन अरहान के चलते उनके जीवन में जो दुख आया है, वो खत्म नहीं हो पा रहा है. अब रश्मि ने अपने राखी भाई मृणाल जैन से मुलाकात की है. दोनों के बीच अरहान को लेकर भी बात हुई है.

Advertisement
रश्मि देसाई और मृणाल जैन रश्मि देसाई और मृणाल जैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 में कई कंटेस्टेंट ऐसे रहे जिनकी जिंदगी में काफी उथल-पुथल देखने को मिली. ऐसी ही कंटेस्टेंट थी रश्मि देसाई जिन्होंने गेम के अंदर तो धोखे खाए ही लेकिन उससे ज्यादा धोखे उन्हें अपनों से मिले. जब बिग बॉस के घर में इस बात का खुलासा हुआ था कि अरहान खान एक बच्चे के पिता हैं तब रश्मि बुरी तरह टूट गई थीं.

Advertisement

जब रश्मि देसाई उस बुरे दौर से अकेले गुजर रही थीं तब घर के बाहर उनके भाई मृणाल जैन खासा परेशान हो गए थे. तब उन्होंने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो रश्मि से मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा था 'मैं रश्मि से मिलना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मुझे बिग बॉस के घर में जाना चाहिए और रश्मि से बात करनी चाहिए. उसे मेरी या गौरव की जरूरत है. वो इस समय बहुत परेशान चल रही है'.

रश्मि ने अरहान को लेकर मृणाल को क्या बताया?

अब उस वक्त मृणाल अपनी बहन रश्मि से नही मिल पाए, लेकिन अब जब शो खत्म हो चुका है तो वो रश्मि से मिले भी हैं और अरहान को लेकर दोनों के बीच बात भी हुई है. बता दें, मृणाल और रश्मि हाल ही में जुहू के JW Marriott में मिले थे. उस मीटिंग में मृणाल ने रश्मि से अरहान को लेकर भी बात की थी.

Advertisement

इस बारे में मृणाल ने स्पॉटबॉय को बताया है 'हां हम दोनों ने अरहान को लेकर भी बात की थी. लेकिन हमने ज्यादा बात नहीं की. रश्मि ने मुझे बताया कि अरहान ने उसे धोखा दिया है. उसने कहा कि मैंने शो में जो भी कुछ  होते हुए देखा, वो सब सच है'.

पापा आमिर खान संग इरा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा ये मैसेज

मृणाल को राखी भाई मानती हैं रश्मि

बता दें, एक्टर मृणाल जैन को रश्मि अपना राखी भाई मानती हैं और मृणाल भी उनसे खासा लगाव करते हैं. जब बिग बॉस के घर में रश्मि परेशान हो गई थीं तब मृणाल भी काफी उदास हो गए थे. वो अपनी बहन से बात करने के लिए बेचैन हो रहे थे.

पर्दे पर घरेलू हिंसा दिखाने के खिलाफ तापसी पन्नू, कहा- इस पर भी डिसक्लेमर दो

खैर अब बिग बॉस भी खत्म हो गया है और रश्मि देसाई भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. उन्होंने शो के बाद कई इंटरव्यू में ये साफ कर दिया है कि वो अब अरहान के साथ किसी भी तरीके के रिश्ते में नहीं रहना चाहतीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement