Bigg Boss: आकांक्षा पुरी से मिलेंगे पारस छाबड़ा, बोले- ब्रेकअप करने का लिया है फैसला

पारस छाबड़ा जितना घर के अंदर चर्चा में रहे, उससे ज्यादा घर के बाहर भी चर्चा में रहे हैं. पारस छाबड़ा की पर्सनल लाइफ के बारे में सलमान खान ने वीकेंड का वार पर खुलकर बात की थी.

Advertisement
पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

बिग बॉस को अलविदा कहने के बाद पारस छाबड़ा अब अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं. अभी पारस छाबड़ा कलर्स के ही एक सीरियल 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आ रहे हैं. शो में उनके साथ बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी हैं. पारस छाबड़ा खुद को शुरू से ही बिग बॉस का विजेता बता रहे थे, लेकिन बिग बॉस 13 के विजेत सिद्धार्थ शुक्ला बने हैं.

Advertisement

आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें

पारस छाबड़ा जितना घर के अंदर चर्चा में रहे, उससे ज्यादा घर के बाहर भी चर्चा में रहे हैं. पारस छाबड़ा की पर्सनल लाइफ के बारे में सलमान खान ने वीकेंड का वार पर खुलकर बात की थी. सलमान खान ने बताया था कि पारस छाबड़ा का सारा खर्चा उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी उठाती है. इससे पारस छाबड़ा काफी नाराज हो गए थे.

बिग बॉस के घर से  बाहर आकर पारस छाबड़ा ने बताया, 'मुझे नहीं पता आकांक्षा ने पर्सनल डिटेल क्यों पब्लिक की थी. अगर वो सच में मुझसे प्यार करती थी तो उसने इस बारे में सबसे क्यों कहा और विशेषकर मीडिया से. मुझे सलमान सर से डांट पड़ी वो भी सिर्फ उसकी वजह से. इसके बाद हमारा कोई भविष्य नहीं है. मैं आकांक्षा से जरूर मिलूंगा और उसे मूव-ऑन करने के लिए कहूंगा.'

Advertisement

पकड़ा गया 889 किलो गांजा, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- लीगल करो

सलमान खान के बारे में पारस ने कहा, 'सलमान खान मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मुझे लगता है कि उन्हें डांटने का पूरा अधिकार है. मैंने उनकी डांट को पॉजिटिव वे में लिया था और वह मेरे लिए बहुत खास हैं.' पारस छाबड़ा ने घर में आते ही बताया था कि वह शो में संस्कारी प्लेबॉय की भूमिका में नजर आएंगे. घर में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की लव केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. दोनों शो की शुरुआत से लेकर अंत तक एक साथ रहे हैं. अब बाहर आकर दोनों की ऐसी कोई न्यूज़ नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement