बिग बॉस में नए साल का जश्न, रश्मि देसाई का पोल डांस, शो में आएंगे खास मेहमान

बिग बॉस हाउस में नए साल के मौके पर धमाकेदार पार्टी होगी. दर्शकों को डांस और एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा. रश्मि देसाई जहां पोल डांस करती दिखेंगी. वहीं सिद्धार्थ-शहनाज कपल डांस करेंगे.

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

साल 2019 को खत्म होने में चंद घंटे बचे हैं. नए साल के स्वागत के लिए सभी लोग बेताब हैं. बिग बॉस हाउस में भी नए साल के मौके पर धमाकेदार पार्टी होगी. दर्शकों को डांस और एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा. रश्मि देसाई जहां पोल डांस करती दिखेंगी. वहीं सिद्धार्थ-शहनाज कपल डांस करेंगे.

बिग बॉस हाउस में नए साल का जश्न

Advertisement

कलर्स के ट्विटर पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. जहां घरवाले स्वैग से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. डांस और पार्टी फुलऑन चल रही है. न्यू ईयर पार्टी में कुछ खास मेहमान भी शिरकत कर धूम मचाएंगे. पूरे बिग बॉस हाउस को डेकोरेट किया गया है.

प्रोमो वीडियो में रश्मि देसाई पोल डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा, विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली कपल डांस कर रहे हैं. शेफाली जरीवाला बैली डांस कर एंटरटेन कर रही हैं. बिग बॉस लवर्स को नए साल की ट्रीट देने का मेकर्स ने पूरा इंतजाम किया गया है. मंगलवार के एपिसोड में सनी लियोनी और सुनील ग्रोवर घर में जाकर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे.

रियलिटी शो में पिछले तीन महीने में काफी लड़ाई-झगड़ा हुआ है. कई रिश्ते बने तो कई टूटे. देखना ये होगा कि नए साल में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की गेम में क्या बदलाव आता है. बीते एपिसोड में घरवालों ने एक-दूसरे को नए साल का संकल्प दिया था. आने वाले वक्त में मालूम पड़ेगा कि इन संकल्पों पर कितने खड़े उतर पाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement