Bigg Boss 11 की विजेता शिल्पा शिंदे बन गई है. साढ़े तीन महीने बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच चली जद्दोजहद का नतीजा सामने आ गया है. फिनाले में बिग बॉस के घर में रोमांटिक जोड़ी बंदगी, पुनीश के प्यार के चर्चे सबसे ज्यादा छाए रहे. इस जोड़ी ने फिनाले में बॉलीवुड के हॉट डांस नंबर 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर परफॉर्म किया.
हिना, लव और प्रियांक ने किया परफॉर्म
हिना, लव और प्रियांक शानदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
लाइव वोटिंग शुरू
बिग बॉस ने दर्शकों को एक बार फिर से लाइव वोटिंग करने का मौका दिया है. 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली गई हैं.
विकास गुप्ता टॉप 2 की रेस से बाहर हो चुके हैं. अक्षय कुमार उन्हें बाहर लेकर चले गए हैं. टॉप में अब शिल्पा और हिना हैं.
अक्षय की एंट्री
अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन के लिए अक्षय कुमार ने शो में एंट्री ले ली है. सलमान, अक्षय और ढ़िंचैक पूजा ने स्कूटर पर दिलों का शूटर गाना गाया. अक्षय ने सलमान को पैड बनाना सीखाया.
पुनीश हुए घर से बाहर
पुनीश ऑफिशियली घर से बाहर हो गए हैं. उन्हें उनकी फैमिली लेने आई. अब घर में तीन कंटेस्टेंट बचे हैं. बता दें कि विकास और हिना ने पुनीश को घर से बाहर होने वाला कंटेस्टेंट कहा था. जबकि शिल्पा ने कहा कि वे चाहती हैं हिना बाहर हों.एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाना गाकर सबका दिल जीता.
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बजर बजाकर एक कंटेस्टेंट हो बाहर किया जा सकता है. बाकी बचे दो कंटेस्टेंट के लिए लाइव वोटिंग साढ़े दस बजे से होगी. रविवार को दिनभर चली खबरों के मुताबिक विकास गुप्ता शो से बाहर हुए हैं. ऐसे में मुकाबला शिल्पा और हिना के बीच होगा.
सलमान ने उड़ाया आकाश का मजाक
शो में सबसे पहले सलमान ने हर सदस्य को मिलवाया और उसे एक नाम दिया. सलमान ने पुनीश के बारे में कहा कि आम आदमी सोता शेर है, उससे पंगा न लिया जाए. इस घर में सदस्य बने सारे मेहमान आज फिर एक साथ है.
सलमान ने मजाक में आकाश ददलानी से कहा कि क्या वे उन्हें घर से बाहर मार सकते हैं. उन्होंने कहा कि आकाश टॉप 4 में शामिल नहीं हो पाए, नहीं तो पता नहीं क्या होता. इसके अलावा सलमान ने लव को मिले वोट, बेनाफ्शा की हेयर स्टाइल और अर्शी के हितेन का तंग करने पर चुटकी ली.
सलमान ने वो ट्राॅफी दिखाई, जो इस शो के विजेता को मिलने वाली है. बता दें कि जीतने वाले कंटेस्टेंट को 44 लाख रुपए मिलेंगे. सलमान ने जब विकास से पूछा कि 105 दिन पहले की और आज की शिल्पा में क्या अंतर है? विकास ने कहा कि अब वे दूसरे की बात सुनने लगी हैं. जबकि शिल्पा ने कहा कि जब उन्हें लगता है कि विकास से उनकी लड़ाई होने वाली है तो वे बाहर चली जाती है. यही सवाल सलमान ने शिल्पा से विकास के बारे में पूछी. शिल्पा ने कहा कि उन्हें लगता है कि विकास उन्हें समझने लगे हैं.
अर्शी ने कहा कि ढिंचक पूजा को न शो खेलना आता है और न गाना. उन्होंने कहा कि जहां पुनीश बैठा है, वहां आकाश, प्रियांक, हितेन या लव को होना चाहिए था. इस पर पुनीश ने कहा कि मुझे दर्शकों ने यहां बैठाया है.
कैसा है विनर का गणित?
बिग बॉस दर्शकों को फिनाले में जहां कंटेस्टेंट की धमाकेदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी, वहीं सबसे ज्यादा दिलचस्पी जिस बात की है, उसका भी खुलासा होगा. पुनीश शर्मा शो से बाहर हो गए हैं. अब शो में तीन ही कंटेस्टेंट बचे हैं. विकास, हिना और शिल्पा. सबके अपने अपने मजबूत और कमजोर पक्ष है. विकास जहां शो के मास्टर माइंड कहे गए हैं, वहीं शिल्पा ने सबका ख्याल रखकर एक मां बनकर प्लस पॉइंट हासिल किया है, वहीं हिना खान ने ईमानदारी से खेल खेलने के लिए शो की विनर की दावेदार मानी जा रही हैं.
Bigg Boss में शामिल हो चुका ये रियल लाइफ कपल, ऑन स्क्रीन बनेगा भाई-बहन
सट्टा बाजार क्या कहता ?
सट्टा बाजार में बिग बॉस के आखिरी वक्त में पूरा गणित बदल गया है. इस समय जिस कंटेस्टेट की जीत पर सबसे ज्यादा दांव लगा है वह हैं हिना खान. दूसरी ओर शिल्पा शिंदे को हराने के लिए माहौल बनाया जा रहा है. एक्ट्रेस महिमा पुरी के हवाले से आईबी टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में 900 करोड रुपए बिग बॉस फाइनल शो पर लगने की बात की थी. अब ये आंकड़ा बढ़कर 2100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया था कि शिल्पा की हार से सटोरियों को काफी मुनाफा होगा. बता दें कि सट्टा मार्केट में हार और जीत दोनों पर भाव लगाए जाते हैं.
बिग बॉस-11: पहले दिन से अब तक जानिए सब कुछ, कब, क्या, क्यों?
कैसी है फिनाले की तैयारी?
फिनाले में सबसे ज्यादा जिस प्रस्तुति की चर्चा है, वह है विकास और शिल्पा का डांस शो. दोनों घर में एक दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाते थे. अब दोनों मैं नागिन, तू सपेरा गाने पर डांस कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सलमान भी गार्डन एरिया में स्वैग से करेंगे स्वागत पर डांस करेंगे. इसके अलावा हिना खान लव और प्रियांक के साथ ओए ओए घड़ीभर का है खेल सारा पर डांस कर करेंगी. इसके अलावा अक्षय कुमार भी पहुंचेगे. वे अपनी फिल्म पैडमैन का प्रमोशन कर रहे हैं, 25 जनवरी को रिलीज होगी. अक्षय कुमार और सलमान खान ढिंचक पूजा के साथ स्कूटर की सवारी करते नजर आएंगे. ये एपिसोड करीब साढ़े तीन घंटे चलेगा.
महेन्द्र गुप्ता