कमल हासन के हिन्दू चरमपंथ वाले बयान पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब बिग बॉस के तमिल वर्जन की प्रतियोगी रहीं गायत्री रघुराम ने अपने होस्ट कमल हासन पर निशाना साधा है. उन्होंने टि्वटर पर उनके बयान का विरोध किया है.
कोरियोग्राफर रघुराम की बेटी और फिल्म एक्ट्रेस गायत्री रघुराम ने कहा है, 'मैं आहत हूं, मैं हिन्दू हूं, लेकिन आतंकी नहीं हूं. ये वह है, जो लोग कहते हैं, जब आप अपने लोगों के भरोसे और धर्म की ओर लौटते हैं. रियल लाइफ में अभिनय और किसी को पसंद करने के अपने मुखौटे को उतारने का समय आ गया है. यह बिना ग्राउंडवर्क किए राजनीति में आने का शॉर्ट कट रास्ता है. ये कितने दिन काम आने वाला है.'
कमल हासन बोले-जेलों में जगह नहीं है, इसलिए वे गोली से खत्म करना चाहते हैं
बता दें कि तमिल साप्ताहिक पत्रिका 'आनंदा विकटन' में कमल हासन ने लिखा था कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वालों ने अब मसल पावर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले हिंसा में शामिल हैं और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है. विरोधियों से निपटने के लिए वे शास्त्रार्थ का सहारा लेते थे लेकिन अब वे अपनी बात मनवाने के लिए बल प्रयोग करते हैं. अभिनेता ने यह भी लिखा है कि दक्षिणपंथी अब हिंसात्मक हो गए हैं.
कमल हासन बोले- हिंदू आतंकवाद सच्चाई, स्वामी ने कहा- भौंकने दो
नोटबंदी का सपोर्ट करने के लिए कमल हासन ने मांगी माफी, कहा- मोदी भी मानें गलती
कमल हासन ने शनिवार को किसानों के एक समूह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, यदि हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे हमें राष्ट्र-विरोधी करार देते हैं. वे हमें जेल भेजना चाहते हैं. चूंकि अब जेलों में तो कोई जगह खाली नहीं है, इसलिए वे हमें गोली मारकर खत्म कर देना चाहते हैं.
महेन्द्र गुप्ता