बिग बॉस की अर्शी खान ने बताया, कपिल शर्मा के मामले में कौन ज‍िम्मेदार?

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने कपिल शर्मा मामले में अपनी राय दी है.

Advertisement
अर्शी खान कपिल शर्मा अर्शी खान कपिल शर्मा

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे एक दिन में 23 टेबलेट ले रहे हैं. कपिल शर्मा का एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वे एक वेबसाइट के एडिटर से गाली गलोज कर रहे हैं. इसके बाद कपिल के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखा जाने लगा.

कपिल शर्मा के सपोर्ट में बोलीं भारती - सबकुछ हो सकते हैं पर...

Advertisement

इस सब पर बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपनी राय दी है. अर्शी ने कहा है, ये सही है कि जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए कपिल शर्मा जिम्मेदार हैं, लेकिन मीडिया को सेलेब्रिटीज की जिंदगी में कुछ स्पेस देना चाहिए. एक सेलेब्रिटी की लाइफ में बहुत कुछ चल रहा होता है. वह फैमिली या प्रोफेशनल इश्यू से जूझ रहा होता है, इसलिए उसे एक तरह का स्पेस मिलना चाहिए.

 कपिल के साथ काम करने के सवाल पर अर्शी ने कहा, ऐसा कौन है तो कपिल संग काम न करना चाहेगा. वे सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी लोकप्रिय हैं. यदि मौका मिला तो मैं जरूर उनके साथ काम करूंगी.

कपिल शर्मा 1 दिन में खा रहे हैं 23 गोलियां, मुश्किल में कॉमेडियन

कपिल के पुराने साथी बार-बार उन्हें बीमार बता रहे हैं. ऐसे मुश्किल दौर में कपिल का साथ उनके बचपन के दोस्त और को स्टार चंदन देते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि कप‍िल बहुत इमोशनल इंसान है. इन दिनों उनके बारे में हर तरफ बस निगेटिव चीजें ही पढ़ने को मिल रही है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement