बिग बॉस 14 में होगी कॉमनर्स की एंट्री, मई 2020 से शुरू होगा ऑडिशन!

बता दें कि शो का 13वां सीजन ऐतिहासिक रहा. शो में सभी सेलिब्रिटीज ने एंट्री ली. 13वें सीजन से पहले कुछ सीजन्स में कॉमनर्स आए थे. एक सीजन में तो कॉमनर मनवीर गुर्जर विजेता भी बने थे. लेकिन बिग बॉस का 12 वां सीजन काफी डाउन रहा था. इसलिए 13वें सीजन में कोई कॉमनर नहीं लिया गया.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

सलमान खान का शो बिग बॉस 13 सुपरहिट रहा. शो को काफी पसंद किया गया. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर रहे. शो में सभी सेलिब्रिटीज ने एंट्री ली थी. अब शो के नए सीजन को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. ऐसी खबरें हैं कि इस बार शो में कॉमनर्स भी शामिल होंगे.

कैसा होगा बिग बॉस 14?

पिंकविला की खबर के मुताबिक, शो के नए सीजन में कई मौकों पर कॉमनर्स दिखाई देंगे. इस सीजन में, शो के लिए ऑडिशन मई 2020 में शुरू हो जाएंगे. ये ऑडिशन कॉमनर्स के लिए होंगे. घर को जंगल में बदल दिया जाएगा. वहीं शो में केवल 4-5 कॉमनर्स होंगे, बाकी के सेलिब्रिटी ही एंट्री करेंगे.

Advertisement

बता दें कि शो का 13वां सीजन ऐतिहासिक रहा. शो में सभी सेलिब्रिटीज ने एंट्री ली. 13वें सीजन से पहले कुछ सीजन्स में कॉमनर्स आए थे. एक सीजन में तो कॉमनर मनवीर गुर्जर विजेता भी बने थे. लेकिन बिग बॉस का 12 वां सीजन काफी डाउन रहा था. इसलिए 13वें सीजन में कोई कॉमनर नहीं लिया गया. 14 वें सीजन में कॉमनर्स के होने की खबरें आ रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस का 14वां सीजन में क्या नए ट्विस्ट आएंगे.

लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन को बहन से पड़ा थप्पड़, एक्टर ने बताया अपना डेली रूटीन

टीवी पर क्यों फेल हो गया बिग बॉस का री-रन? एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने बताया

गौरतलब है कि बिग बॉस 13 में दो फिनाले हुए थे. शो में काफी टेढ़े ट्विस्ट आए थे. पहला फिनाले 4 हफ्तों के बाद हुआ था. दूसरा जो शो के अंत में हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर बने. असिम रियाज फर्स्ट रनरअप थे और रश्मि देसाई सेकंड रनरअप थी. वहीं पारस छाबड़ा पैसों का बैग लेकर घर से बाहर हो गए थे. पारस और आरती सिंह टॉप 5 में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement