वॉर थीम पर बेस्ड होगा बिग बॉस 13! इस बार नजर नहीं आएगा 'जल्लाद'

टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस सितंबर से शुरू होने वाला है. कलर्स के ट्विटर पर शो को लेकर बज बनना शुरू हो गया है. 13 अगस्त को चैनल के ट्विटर हैंडल पर एक ट्रिकी सवाल पूछा गया. मगर इस सवाल के साथ यूज किया गया हैशटैग BB13War चर्चा में आ गया है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस सितंबर से शुरू होने वाला है. सलमान खान ने शो का पहला प्रोमो शूट कर लिया है. जल्द इसका वीडियो रिलीज किया जाएगा. कलर्स के ट्विटर पर शो को लेकर बज बनना शुरू हो गया है. 13 अगस्त को चैनल के ट्विटर हैंडल पर एक ट्रिकी सवाल पूछा गया. मगर इस सवाल के साथ यूज किया गया हैशटैग #BB13War चर्चा में आ गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि #BB13War का कनेक्शन शो की थीम से है. इस बार बिग बॉस का थीम वॉर हो सकता है. इसलिए शो के मेकर्स इस थीम को अलग तरीके से प्रमोट कर रहे हैं. ट्वीट में #BB13War का इस्तेमाल कर मजेदार सवाल पूछा गया. लिखा है- यदि शिल्पा शिंदे और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बिग बॉस के एक ही सीजन में होते, तो आपके अनुसार कौन शो जीतता?

#BB13War का इस्तेमाल कर पूछा गया ये ट्रिकी सवाल फैंस की उत्सुकता को बढ़ा रहा है. वैसे इस ट्वीट में शिल्पा शिंदे और दीपिका कक्कड़ की तुलना करने पर दोनों के फैंस भिड़ गए हैं. अगर शो के बाहर #BB13War ने इस कदर बवाल मचाया है तो कैसा होगा जब शो में सेलेब्स के बीच वॉर ड्रामा दिखेगा.

वॉर थीम के होने से शो में भरपूर ड्रामा और तकरार देखने को मिलेगी. इस बार बिग बॉस हाउस में कॉमनर्स की एंट्री नहीं होगी. सेलेब्स के बीच ही दोस्ती और प्यार के रिश्ते बनेंगे. मेकर्स सीजन 13 को एंटरटेनिंग बनाने के लिए हर क्लेवर को शो से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सीजन 13 में दर्शकों को कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

Advertisement

बिग बॉस के 'जल्लाद' ने छोड़ी इंडस्ट्री

दूसरी तरफ बिग बॉस के कई सीजन में खूंखार जल्लाद के रोल में दिखे चिंतन गांगर अब शो में कभी नजर नहीं आएंगे. उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट में इंडस्ट्री छोड़ने का खुलासा किया है. चिंतन ने लिखा- मैंने हमेशा के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी है. मेरी सबसे अपील है कि वे मुझे काम और एक्टिंग को लेकर कोई सवाल ना करें. मैं बिग बॉस में भी नहीं दिखूंगा. 6 साल की जर्नी में प्यार और सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement