बिग बॉस 13 में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. घर में सभी प्रतियोगियों की दोस्ती में बदलाव आए हैं और ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला ने भी अपने दोस्त असीम रियाज और आरती सिंह से दूरी बना ली है. सिद्धार्थ की दोस्ती आजकल पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और अन्य लोगों से ज्यादा देखने को मिल रही है.
जहां सिद्धार्थ और असीम की दोस्ती टूटने का गम फैंस को है वहीं रविवार रात सिद्धार्थ को कैप्टन बना दिया गया है. इस बात से सिद्धार्थ के सपोर्टर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. माहिरा शर्मा से लड़ाई के बाद सिद्धार्थ को दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था. अब उनकी ये सजा खत्म हो गई है और उन्हें एकमत से घर का कप्तान चुन लिया गया है. कप्तान बनने की रेस में उनका मुकाबला असीम और विशाल आदित्य सिंह के साथ हुआ था.
सिद्धार्थ के घर का कप्तान बनने से फैंस बेहद खुश हैं और ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर भी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों को उनके असीम से घर के कामों में बात ना करने और पारस, माहिरा और बाकी सदस्यों के साथ विचार करने को लेकर शिकायत भी हैं.
ट्विटर पर लोग असीम के सिद्धार्थ से बात ना करने और उनकी बातों को सुनने के बारे में अपने विचार रख रहे हैं. जानिए लोगों ने क्या कहा:
सिद्धार्थ के साथ-साथ असीम रियाज भी लोगों के बीच हॉट टॉपिक बने हुए हैं. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों की दोबारा से दोस्त बन जाएं.
aajtak.in