बिग बॉस 13 में क्यों 4 हफ्तों में होगा फिनाले? सलमान खान ने खोला राज

बिग बॉस सीजन 13 का धमाकेदार आगाज 29 सितंबर को रात 9 बजे होगा. बिग बॉस लवर्स को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. आखिरकार 29 सितंबर की रात फैंस के सामने कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा होगा. बिग बॉस के 13वें सीजन में दर्शकों को कई सारे टेढ़े ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 का धमाकेदार आगाज 29 सितंबर को रात 9 बजे होगा. बिग बॉस लवर्स को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. आखिरकार 29 सितंबर की रात फैंस के सामने कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा होगा. बिग बॉस के 13वें सीजन में दर्शकों को कई सारे टेढ़े ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.

इनमें सबसे बड़ा ट्विस्ट 4 हफ्तों में आने वाले फिनाले है. जब पहली बार बिग बॉस के प्रोमो में 4 हफ्ते में फिनाले की बात सामने आई तो कई लोगों को कंफ्यूजन हुआ कि सीजन 13 सिर्फ 4 हफ्तों में ही खत्म हो जाएगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. इसका खुलासा सलमान खान ने बिग बॉस के लॉन्च इवेंट में किया. साथ भी उन्होंने ये भी बताया कि क्यों मेकर्स ने 4 हफ्ते में फिनाले का ट्विस्ट डाला है.

Advertisement

सलमान खान ने कहा- ''शो हमेशा की तरह 15 हफ्ते, 3 महीने चलेगा. बिग बॉस में ये ट्विस्ट इसलिए डाला गया क्योंकि अक्सर देखा गया है कि शो शुरुआती 2 हफ्तों में पिकअप करने में काफी टाइम ले लेता है. अगर कंटेस्टेंट्स मजेदार नहीं हैं तो शो थोड़ा बोरिंग भी हो जाता है. सब धीरे धीरे रफ्तार से चलते हैं. इसलिए मेकर्स ने ये ट्विस्ट डाला है. 4 हफ्ते में एक फिनाले आएगा. इसका मतलब ये है कि सब पहले दिन से गेम खेलेंगे. शुरुआत से ही वो फॉर्म में रहेंगे.''

बिग बॉस सीजन 13 में सात कंटेस्टेंट्स का नाम कंफर्म माना जा रहा है. इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, मुग्धा गोडसे, कोइना मित्रा के नाम शामिल हैं. बिग बॉस 13 हाउस की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं. इस बार घर को यंग, वाइब्रेंट और कलरफुल लुक दिया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement