BIGG BOSS 13: पारस छाबड़ा ने छोड़ा बिग बॉस का घर? सोशल मीडिया पर फैली अफवाह

Bigg Boss 13 बिग बॉस 13 अपने फिनाले की दहलीज पर खड़ा है. आज ये साफ हो जाएगा कि कौन बनेगा इस सीजन का विजेता.

Advertisement
Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 का फिनाले आ गया है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं. हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आरती सिंह की. इसी बीच सोशल मीडिया पर पारस छाबड़ा के शो से बाहर होने की अफवाह फैल गई है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर अफवाह है कि पारस छाबड़ा 10 लाख की रकम के साथ शो से बाहर हो गए हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में पैसों का एक बैग लाया गया और सभी कंटेस्टेंट को मौका दिया गया कि वो ये रकम लेकर शो से बाहर हो सकते हैं. अब इस रकम के बारे में सोचा सभी ने लेकिन आखिर में ये पैसे लेने का फैसला पारस छाबड़ा ने कर लिया. वो बिग बॉस द्वारा दिए गए 10 लाख रुपये के साथ फिनाले से बाहर हो गए. सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैली हुई है.

क्या डबल हुई बिग बॉस 13 की प्राइज मनी, विनर को मिलेंगे 1 करोड़!

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने लिए 7 फेरे? वायरल हुई शादी की तस्वीरें

Advertisement

घर में अगर पारस छाबड़ा की जर्नी की बात की जाए, तो उन्होंने इस शो को अपने उसूलों पर खेला है. उन्होंने घर में सभी के साथ अच्छी दोस्ती तो निभाई लेकिन माहिरा के साथ उनका अलग ही बाॉन्ड देखने को मिला. दोनों के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलता रहा. फैंस को भी ये जोड़ी काफी पसंद आई. वैसे बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा के लिए टर्निंग पॉइंट वहीं था जब इम्यूनिटी टॉस्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने शॉकिंग फैसला लेते हुए पारस को सुरक्षित कर दिया था. सिद्धार्थ के उस फैसले से पारस खासा भावुक भी हो गए थे और उनकी दोस्ती भी सिद्धार्थ के साथ काफी मजबूत नजर आई थी.

पंजाब की कटरीना कैफ ने दी TV की बहू को टक्कर, कौन जीतेगा बिग बॉस 13?

ये हैं बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स, जानें किसे मिल रही कितनी फीस?

कौन होगा बिग बॉस का विनर?

अब देखना तो बस ये है इन टॉप 6 कंटेस्टेंट में से कौन बनता है बिग बॉस सीजन 13 का विजेता क्योंकि टक्कर तो काफी जबरदस्त देखने को मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement