देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिहू डांस कर किया नए साल का स्वागत, बनाई जलेबी

देवोलीना ट्रेडिशनल गेटअप में तैयार हुईं. उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी पहनी. बालों में लगा लाल फूल उन्हें कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. उन्होंने बिहू डांस किया. जलेबी बनाकर नए साल का स्वागत किया. एक्ट्रेस लाइव भी गईं और फैंस को नए साल की बधाई दी.

Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

देवोलीना भट्टाचार्जी काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज को भी काफी पसंद किया जाता है. अब देवोलीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देवोलीना बिहू डांस करती दिख रही हैं. बता दें कि 14 अप्रैल को देश में बिहू का त्योहार मनाया गया.

देवोलीना ने किया बिहू डांस

देवोलीना ने भी इस त्योहार को मनाया. वो ट्रेडिशनल गेटअप में तैयार हुईं. उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी पहनी. बालों में लगा लाल फूल उन्हें कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. उन्होंने बिहू डांस किया. जलेबी बनाकर नए साल का स्वागत किया. एक्ट्रेस लाइव भी गईं और फैंस को नए साल की बधाईयां दी. साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए गाना भी गाया.

Advertisement

सैफ अली खान के बेटे संग कपिल शर्मा की सेल्फी, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर

एक्टर न होने पर किस प्रोफेशन में होते विशाल आदित्य सिंह? आमिर खान की फिल्म से है कनेक्शन

देवोलीना के इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वर्कफ्रंट पर, देवोलीना पिछली बार रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. शो में वो ज्यादा समय नहीं रहीं क्योंकि उन्हें बैक इंजरी हो गई थी. इसी के कारण वो बीच में ही शो छोड़कर चली गई थीं. हालांकि, देवोलीना जितने भी समय शो में रहीं काफी चर्चित रहीं.

इसके अलावा हाल ही में देवोलीना ने सिद्धार्थ और शहनाज गिल के म्यूजिक वीडियो पर कमेंट किया था, जिसके बाद वो खबरों में आ गई थीं. दरअसल, शहनाज और सिद्धार्थ का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. उस म्यूजिक वीडियो में देवोलीना को सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री पसंद नहीं आई थी. जिसकी वजह से सिडनाज के फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. मामले ने बहुत तूल पकड़ लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement