बिग बॉस फेम आरती को आई पिता की याद, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये वीडियो

आरती ने आगे लिखा- मिस यू डैडी. मुझे ये वीडियो मिल गया. आपको हमेशा प्यार करूंगी. आरती काफी इमोशनल इंसान हैं और ये चीज शो के दौरान भी कई बार नजर आती रही.

Advertisement
आरती सिंह आरती सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहीं टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह उन गिनी चुनी कंटेस्टेंट में से थीं जिन्होंने ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय किया और इस बीच कभी भी एलिमिनेट नहीं हुईं. हालांकि आरती बिग बॉस विनर की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकीं लेकिन उनको कारण सिंह ग्रोवर और समीर सोनी जैसे सेलेब्स ने सपोर्ट किया. आरती के भाई कृष्णा अभिषेक पूरे वक्त आरती के साथ खड़े रहे.

Advertisement

आरती ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसमें उनके पिता उनके एक कजिन की शादी में डांस करते नज़र आ रहे हैं. आरती इस वीडियो को शेयर करते हुए काफी इमोशनल नज़र आईं. तस्वीर के कैप्शन में आरती ने लिखा- मेरे पिता, मेरे कजिन की शादी में डांस करते हुए.

आरती ने आगे लिखा- मिस यू डैडी. मुझे ये वीडियो मिल गया. आपको हमेशा प्यार करूंगी. आरती काफी इमोशनल इंसान हैं और ये चीज शो के दौरान भी कई बार नजर आती रही. जब बात आरती के परिवार की हो तो उनका बहुत ज्यादा जुड़ाव है. उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और अपने पिता को याद करते हुए ही आरती ने ये वीडियो शेयर किया है.

क्या सच में टूट गया आलिया रणबीर का रिश्ता? 2 साल से चल रहा रोमांस

Advertisement

कोरोना के कहर में फिर चलेगा बिग बॉस? इस शो को रिप्लेस करने की चर्चा

आखिर सिद्धार्थ को मिली बिग बॉस विनर की ट्रॉफी

वर्क फ्रंट की बात करें तो आरती मायका, गृहस्थी और ससुराल सिमर का जैसे तमाम टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस के जरिये वह करीब 4 महीने तक अपने फैन्स से जुड़ी रहीं हालांकि शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ही बने. बता दें की सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के बीच कड़ा मुकाबला रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement