बिग बॉस 13 में शहनाज गिल का बदला बिहेवियर देखकर फैन्स समेत सेलेब्स भी शॉक्ड में हैं. सिद्धार्थ के लिए शहनाज का ओवर पजेसिव प्यार देखकर कई लोग हैरान हैं. शहनाज के इस बिहेवियर पर कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जो उनके खिलाफ होते जा रहे हैं.
अर्शी खान ने शहनाज के बारे में क्या कहा?
शहनाज के बिहेवियर को लेकर अब बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपनी राय दी है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने शहनाज के बारे में कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वो ऐसे क्यों कर रही है. उसका बिहेवियर नॉर्मल नहीं है. मेरे मन में शहनाज के लिए कुछ गलत नहीं है, लेकिन वो सिद्धार्थ के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है. ये बहुत चीप दिख रहा है. वो बच्ची नहीं है.
अर्शी ने आगे कहा- बिग बॉस के इतिहास में मैंने पहली बार ऐसा देखा है जब किसी सदस्य के बिना ही वीकेंड का वार एपिसोड चला है. सलमान सर भी उससे तंग आ गए इसलिए उन्होंने उसको पगलेट कहा और सिद्धार्थ को भी वॉर्न किया. शो में जिस तरह उसने सिद्धार्थ से कहा आई लव यू 2 बोल वरना खुद को मारूंगी, ऐसी बातें सिर्फ मानसिक रूप से बीमार इंसान ही कर सकता है.
अर्शी ने अपने सीजन के बारे में बात करते हुए कहा- मैं भी हितेन को तंग किया करती थी, लेकिन कभी भी मैंने अपनी लिमिट्स नहीं क्रॉस कीं. आपने कभी भी मुझे हितेन के बेड पर बैठे हुए नहीं देखा होगा. साथ में सोना तो बहुत बड़ी बात है. पूरे सीजन में मैंने सिर्फ एक बार ही हितेन को गले लगाया. मैंने कभी चिपका-चिपकी नहीं की.
aajtak.in