बिग बॉस 13 का ट्विस्ट जानना चाहते हैं फराह खान-करण जौहर, सलमान खान ने दिया ये जवाब

काफी इंतजार के बाद आज वह दिन आ ही गया है जब पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 का प्रीमियर होने जा रहा है. सलमान खान पहले ही बता चुके हैं कि इस बार शो में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

Advertisement
सलमान खान (फोटो: इंस्टाग्राम) सलमान खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

काफी इंतजार के बाद आज वह दिन आ ही गया है जब पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 का प्रीमियर होने जा रहा है. सलमान खान पहले ही बता चुके हैं कि इस बार शो में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इस बात को लेकर जितना उत्साह दर्शकों में है, उससे कहीं ज्यादा क्रेज बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी देखने को मिल रहा है. फराह खान, करण जौहर, अरबाज खान, सोहेल खान और जैकलीन फर्नांडिज तक सलमान को फोन कर शो के ट्विस्ट के बारे में पूछ रहे हैं.

Advertisement

कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं कि इस साल बहुत कॉम्प्लिकेटेड होगा ये शो. तभी फराह खान, सलमान को कॉल करती हैं और पूछती हैं, कभी एयरोप्लेन, कभी हेवन इन हेल, कभी पड़ोसी बजाएंगे बारह, बिग बॉस 13 की थीम क्या है? जवाब में सलमान ने कहा, फराह जो तेरा है वो मेरा है. इसके बाद अरबाज, सोहेल और करण, सलमान को शो के ट्विस्ट के बारे में पूछते नजर आते हैं लेकिन सलमान ने इस राज को राज ही रखा है.

शो में ये काम करेंगी अमीषा पटेल?

इस बार एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शो का हिस्सा होंगी. शो में उनका क्या रोल होगा, इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार था, लेकिन अब बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो का एक प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें हिंट दिया गया है कि वह सभी कंस्टेंस्टेंट्स पर नजर रखेंगी. वीडियो में अमीषा पटेल और सलमान खान कंटेस्टेंट्स के बारे में बातचीत करते नजर आए.

Advertisement

बिग बॉस 13 में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स

देवोलीना भट्टाचार्य (टीवी एक्ट्रेस),  आरती सिंह (टीवी एक्ट्रेस), माहिरा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस), कोएना मित्रा (फिल्म एक्ट्रेस), रश्मि देसाई (टीवी एक्ट्रेस), पारस छाबड़ा (टीवी एक्टर), शेफाली बग्गा (न्यूज एंकर), दलजीत कौर (टीवी एक्ट्रेस), असीम  रिजाय (मॉडल), शहनाज कौर गिल (पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर), सिद्धार्थ शुक्ला (टीवी एक्टर), अबू मलिक (म्यूजिक कंपोजर), सिद्धार्थ डे (राइटर).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement