असीम रियाज ने तोड़ा शिल्पा शिंदे का रिकॉर्ड, #UnstoppableAsim 1 मिलियन के पार

शिल्पा शिंदे के बाद असीम रियाज सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. असीम ने शिल्पा के सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Advertisement
असीम रियाज असीम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन चुके हैं. सोमवार रात इस शो के नाम एक नया रिकॉर्ड बन गया है. बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे के बाद अब बिग बॉस 13 के असीम रियाज सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. इसी के साथ असीम ने शिल्पा के सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Advertisement

असीम के हैशटैग #UnstoppableAsim ने ट्विटर पर एक मिलियन से ज्यादा ट्वीट क्रॉस किए. इससे पहले शिल्पा शिंदे के हैशटैग #ShilpaShinde को सोशल मीडिया पर खूब रिस्पॉन्स मिला था. BiggBossCritic3 के नाम से चलने वाले ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, '#AsimRiaz, शिल्पा शिंदे के बाद बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट हैं जिन्हें 1 मिलियन से ज्यादा ट्वीट्स मिले हैं. #UnstoppableAsim. मुबारक हो असीम.'

ट्विटर ट्रेंड में सिद्धार्थ शुक्ला को छोड़ा पीछे

इस बात से साफ है कि असीम का सफर बिग बॉस के घर में लंबा होने वाला है. इतना ही नहीं वे घर के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स जैसे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फिनाले में भी जा सकते हैं. बता दें कि असीम और सिद्धार्थ शुरुआत से अच्छे दोस्त थे, लेकिन कुछ बड़े झगड़ों के बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई.

Advertisement

बता दें कि लोग असीम रियाज के न्यू कमर होने के बावजूद बढ़िया प्रदर्शन करने और फैन बेस बना लेने की तारीफ कर रहे हैं. लोगों को असीम का खेलने का तरीका पसंद आ रहा है और इसीलिए उन्हें सोशल मीडिया पर भारी सपोर्ट मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement