Dipika Kakar Visits Ajmer Sharif बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ अजमेर शरीफ परिवार संग चादर चढ़ाने पहुचीं. दीपिका के साथ उनके पति एक्टर शोएब इब्राहिम और ननद सबा नजर आए. दीपिका ने बिग बॉस के घर में ही यह बात एक कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान कही थी कि शो खत्म होने के बाद वो जल्द से जल्द अजमेर शरीफ मत्था टेकने जाएंगी. दीपिका ने अपने वादे के मुताबिक सोमवार को दरगाह पहुंचीं.
दीपिका ने अजमेर की दरगाह जाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने लिखा, धन्यवाद आपने हमें जो कुछ भी दिया. दीपिका के पति शोएब ने भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, इरादे रोज बनते हैं और बनकर टूट जाते हैं. वही अजमेर आते हैं जिन्हें ख्वाजा साहब बुलाते हैं.
बता दें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी शो ससुराल सिमर का शो के बाद घर-घर में पहचान बनाई थी. इस शो के बाद दीपिका बिग बॉस 12 में शामिल हुईं और विजेता बनकर बाहर आईं. बिग बॉस 12 के घर में दीपिका और श्रीसंत की भाई-बहन की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया.
aajtak.in