Bigg Boss 12: जब Simmba ने की करण जौहर की नकल, छाया सारा का डांस

Bigg Boss 12-Weekend ka vaar: बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार में रणवीर सिंह और सारा अली खान पहुंचे. रणवीर ने करण जौहर की मिमिक्री की. दूसरी ओर शो से सोमी खान बाहर हो गईं. अब शो में रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, सुरभ‍ि राणा और करणवीर बोहरा बचे हैं.

Advertisement
Bigg Boss 12 Bigg Boss 12

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

Bigg Boss 12 का आख‍िरी सप्ताह सिंबा की स्टार कास्ट रणवीर सिंह और सारा अली खान ने खास बना दिया. इस दौरान रणवीर को एक टास्क भी किया, जिसमें उन्होंने करण जौहर की मिमिक्री की. बता दें कि बिग बॉस का फ‍िनाले 30 दिसंबर को होगा. रविवार को वीकेंड का वार में सोमी खान बाहर हो गईं. अब शो में रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, सुरभ‍ि राणा और करणवीर बोहरा बचे हैं.

Advertisement

शो में रणवीर और सारा का वेलकर फिल्म के सॉन्ग आंख मारे को बैकग्राउंड में बजाते हुए किया गया. ये उन्हीं की फिल्म का गाना है. होस्ट सलमान खान ने रणवीर सिंह को करण जौहर की मिमिक्री करने को कहा. साथ ही उनसे रोचक सवाल पूछे. इस दौरान रणवीर ने करण बनकर सलमान के सवालों का जवाब तो दिया ही,  साथ में करण की तरह एक्ट किया और करण के फेवरेट सॉन्ग राधा तेरी चुनरी पर डांस भी किया. 

इतना ही नहीं रणवीर ने करण जौहर की फ्लॉप फ‍िल्म बॉम्बे वेलवेट का भी मजाक उड़ाया. उन्होंने करण बनकर कहा कि वे इस फिल्म को देखते हुए रो दिए थे. उन्होंने कहा- दर्शकों अब आप हंस रहे हैं, लेकिन उस वक्त आप भी रोए थे, मुझे पता है. रणवीर सिंह हमेशा की तरह फनी अंदाज में नजर आए और उत्साह से भरपूर दिखे. वहीं सारा अली खान ग्लैमरस लुक में नजर आईं. वे बैंगनी रंग की ड्रेस में थी.  इस दौरान सभी ने सलमान के साथ फनी गेम्स भी खेले.

Advertisement

Bigg Boss 12: आख‍िरी हफ्ते में ये कंटेस्टेंट बाहर, फूटकर रोए Deepak Thakur

शो के दौरान सारा अली खान ने भी डांस परफॉर्म किया. बता दें कि सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. वे भी बिग बॉस में पहुंचे. ये तमिल फिल्म टेम्पर की ऑफ‍िश‍ियल रीमेक है.

सोमी के बिग बॉस से आख‍िरी हफ्ते में बाहर होने पर सबसे ज्यादा दुख दीपक ठाकुर को हुआ. वे बहुत रोए. सोमी और दीपक के बीच तथाकथ‍ित अफेयर बताया जाता है. बता दें कि अंतिम हफ्ते खिताब को पाने के लिए सभी कंटेस्टेंट जोर आजमा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement