Bigg Boss 12: अनूप-श्रीसंत की होगी वापसी, जानिए किसे होगा नुकसान

बिग बॉस हाउस के सबसे चर्चित सदस्य घर के भीतर वापस आने वाले हैं. इनके घर में वापस आने से कई सदस्यों को धक्का लग सकता है.

Advertisement
अनूप जलोटा अनूप जलोटा

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

बिग बॉस सीजन 12 में अगले हफ्ते श्रीसंत और अनूप जलोटा की वापसी होगी. ये दोनों कंटेस्टेंट अब तक सीक्रेट रूम में मौजूद थे और घर के भीतर हो रही सारी हलचल को लाइव देख पा रहे थे. सीक्रेट रूम में रहने का इन दोनों को एक बड़ा फायदा मिला है. वह फायदा ये है कि अब अनूप और श्रीसंत हर कंटेस्टेंट की हकीकत के बारे में जानते हैं.

Advertisement

जाहिर तौर पर अब सभी कंटेस्टेंट्स के लिए उन्हें बेवकूफ बनाना मुश्किल होगा. इसके अलावा अब घर के हर प्रतिभागी पर श्रीसंत और अनूप जलोटा भारी साबित होंगे. रविवार के एपिसोड में एक्ट्रेस नेहा पेंडसे घर से बेघर हो गईं. उनके जाने से घर के भीतर उनकी सबसे अच्छी दोस्त दीपिका को काफी दुख हुआ.

घर के भीतर पहुंचने के बाद जहां श्रीसंत से सीधे दीपिका को निशाना बनाया वहीं अनूप जलोटा ने जसलीन को चुभने वाली बातें कहीं. इसके अलावा अगले हफ्ते से घर के भीतर बिग बॉस एक बड़ा ही व्यापक परिवर्तन करने जा रहे हैं. अब तक घर में सभी कंटेस्टेंट जोड़ी बनाम सिंगल खेल रहे थे. पर अब सभी खिलाड़ी अकेले ही एक दूसरे के प्रति गेम खेलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement