Bigg Boss: Surbhi-Deepak को मिला सीक्रेट टास्क, उर्वशी रौतेला बनेंगी सांता

Bigg Boss 12 finale week बिग बॉस में अब हर दिन कंटेस्टेंट के लिए खास होगा. सोमवार को दीपक ठाकुर और सुरभ‍ि राणा के ल‍िए सीक्रेट टास्क दिया जाएगा, जिसमें देखना होगा कि कौन इसमें सफल हो पाता है. उर्वशी रौतेला भी घर में क्रिसमस मनाने आएंगी.

Advertisement
Bigg Boss12 Bigg Boss12

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बिग बॉस 12 का मुकाबला अब आख‍िरी पड़ाव में है. सोमी खान के बाहर होने के बाद अब इस रण में सिर्फ छह कंटेस्टेंट बचे हैं, ज‍िनके बीच से विनर का चुनाव होगा. ये कंटेस्टेंट हैं दीपिका कक्कड़, सुरभ‍ि राणा, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, श्रीसंत और रोमिल चौधरी. सोमवार से बिग बॉस का अंतिम सप्ताह शुरू हो गया है. अब हर दिन कंटेस्टेंट के लिए खास होगा. सोमवार को दीपक ठाकुर और सुरभ‍ि राणा को सीक्रेट टास्क दिया जाएगा, देखना होगा कि इसमें कौन सफल हो पाता है.

Advertisement

सोमवार के एपिसोड में क्रिसमस की रौनक भी दिखाई देगी. इस फेस्ट‍िवल को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला घर में मेहमान बनकर पहुंचेंगी. वे सांत क्लॉज के गेटअप में नजर आएंगी. उर्वशी सभी घर वालों से मिलेंगी और उनका हौसला बढ़ाएंगी. सभी घर वालों के ल‍िए एक स्पेशल गिफ्ट भी देंगी. इस दौरान कंटेस्टेंट के ल‍िए एक छोटी सी क्र‍िसमस पार्टी भी आयोजित की गई, जिसमें सभी डांस करते नजर आएंगे. 

रविवार को सोमी खान के बाहर होने के बाद दीपक ठाकुर बेहद दुखी नजर आए. सोमी और दीपक के बीच अफेयर की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. दीपक ठाकुर के बारे में सोमी ने कहा कि वह बहुत ही एंटरटेनिंग हैं और पूरा ध्यान लगाकर अपना गेम खेल रहे हैं. सोमी ने कहा कि चाहे किसी टास्क की बात हो या घर में इनवॉल्वमेंट की, दीपक हर चीज में पूरा ध्यान लगाते हैं. उन्होंने कहा, "दीपक का काफी अच्छा रोल रहा है इसलिए उनके अच्छे चांस हैं जीतने के."

Advertisement

BB12: बेघर होने पर दीपक ठाकुर-रोमिल चौधरी के बारे में क्या बोलीं Somi Khan?

सोमी बिग बॉस के आख‍िरी हफ्ते में बाहर हो गईं. वे अपनी बहन सबा के साथ जोड़ीदार के रूप में दाख‍िल हुई थीं. उन्होंने कहा कहा, "दीप‍िका भाई गेम ज्यादा खेल रही हैं. श्रीसंत घर का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे हैं. वह अक्सर घर छोड़ने की धमकी देते देखे गए हैं लेकिन अब आप देखेंगे कि उनके भीतर बहुत चेंज आया है और वह खुद को बहुत कंट्रोल कर रहे हैं हालांकि करणवीर से उनकी बनती बिगड़ती रहती है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement