Terror attack in Pulwama जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक हर शख्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है. बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट ने इस हमले के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला है.
बिग बॉस 12 के घर में चर्चित रहे दीपक ठाकुर ने लिखा, पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को मेरा शत-शत नमन है. आपके परिवार के साथ पूरा भारत देश है. आपने भारत मां के लिए ये बलिदान दिया है. सरकार इसका सूद समेत बदला ले.
बिग बॉस कंटेस्टेंट उर्वशी वाणी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा, "एक छोटी-सी श्रद्धांजलि. हमारे उन शहीदों के लिए जो हमारी सुरक्षा करते-करते खुद शहीद हो गए. वो अपनी जान की फिक्र किए बिना दिन-रात हमारे लिए खड़े रहते हैं. आज दिल से सलाम हमारे उन शहीदों के नाम."
अनूप जलोटा ने लिखा, #Pulwama जिले के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में हुआ आतंकी हमला शर्मनाक है। #CRPF के कॉनवाय पर हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति सादर श्रद्धांजलि! #RIPBraveHearts
श्रीसंत ने शहीद हुए जवानों के नाम श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ये बहुत ही हैरान कर देने वाला और दुखद क्षण है. परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
aajtak.in