Bigg Boss 11: शिल्पा की हिना को नसीहत- मेरे मामले में दखल न दें

बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता के साथ अपने विवाद में शिल्पा शिंदे किसी तीसरे का दखल नहीं चाहती हैं. उन्होंने हिना खान की हमदर्दी से किनारा कर लिया है. जानें पूरा मामला.

Advertisement
श‍िल्पा श‍िंदे और हिना खान श‍िल्पा श‍िंदे और हिना खान

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

बिग बॉस-11 के घर में कंटेस्टेंट के बीच झगड़े का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की तीखी बहस जारी है. लेकिन इस लड़ाई में एक और कंटेस्टेंट जुड़ गया है. ये हैं अब तक बेहद शांत मानी जाने वालीं हिना खान.

दरअसल, विकास और शिल्पा का जब विवाद बढ़ गया तो हिना भी उन कंटेस्टेंट में शामिल थीं, जिन्होंने शिल्पा से कहा कि वे विकास से माफी मांग लें. शिल्पा ने विकास की मां को लेकर कोई टिप्पणी कर दी थी, जो विकास को नागवार गुजरी. इसे बाकी कंटेस्टेंट ने भी गलत बताया और शिल्पा को विकास से माफी मांगने को कहा गया, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. हिना ने शिल्पा के पास जाकर कहा था कि वो इस घर में आखिरी शख्स होंगी, जो इस तरह का विवाद करेंगी. लेकिन शिल्पा को ये बरदाश्त नहीं हुआ और अपने मामले से उन्हें दूर रहने को कह दिया. उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें हिना और उनकी हमदर्दी से कोई लेना देना नहीं है. वे खुद अपने मामलों से निपट सकती हैं.

Advertisement

तीसरे दिन बिग बॉस के घर आया गधा, सिर्फ आकाश से हुई दोस्ती

भले ही शिल्पा शिंदे का कंटेस्टेंट्स ने विरोध किया हो, लेकिन घर के बाहर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार हो रही है. लोग उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. विकास के मिसब‍िहेव के कारण सोशल मीडिया पर उनकी निंदा की जा रही है.

विकास ने शिल्पा पर की थी ये टिप्पणी

बात दें कि बहस के दौरान विकास ने शिल्पा से कहा, 'आपको बहुत समय से स्क्रीन टाइम नहीं मिला, इसलिए जबर्दस्त ड्रामा करती हो. कोई काम नहीं मिला तो यहां आ गईं. मुझे पता होता आप यहां आएंगी तो सौ परसेंट नहीं आता.' शि‍ल्पा ने भी विकास को खरी खोटी सुनाई, इसी दौरान विकास का पारा इस कदर चढ़ा कि उन्होंने शि‍ल्पा को साइको और मेंटली चैलेंज्ड बोल दिया. तभी घर के बाकी सदस्यों ने दोनों को शांत करने की कोशि‍श की और फिर आखि‍र शि‍ल्पा शिंदे रोते हुए इस झगड़े ये बाहर हो गईं.

Advertisement

Bigg Boss11 के पहले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुईं 'भाभी जी', छलक गए आंसू 

बता दें कि शिल्पा और विकास गुप्ता की दुश्मनी तब से है, जब शिल्पा ने एंड टीवी का शो भाबीजी घर पर हैं छोड़ा था. विकास उस समय एंड टीवी को हेड कर रहे थे. अन्य कंटेस्टेंट ने भी शांति से खेल शुरू करने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement