2 साल बाद TV पर वापसी करेंगे बिग बॉस फेम नवीन प्रकाश, ऐसा होगा शो

बिग बॉस 10 में नजर आए बिहार के कॉमनर कंटेस्टेंट नवीन प्रकाश दो साल बाद टीवी पर कमबैक करने वाले हैं. नवीन प्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी है.

Advertisement
मनवीर गुर्जर-नवीन प्रकाश मनवीर गुर्जर-नवीन प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

बिग बॉस 10 में नजर आए बिहार के कॉमनर कंटेस्टेंट नवीन प्रकाश दो साल बाद टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं. नवीन प्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी है. नवीन प्रकाश के शो का नाम "संस्कृति ऑफ इंडिया" है. जो कि एपिक चैनल पर टेलीकास्ट होगा. ये शो रविवार सुबह 10 बजे टेलीकास्ट होगा.

इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर करते हुए नवीन प्रकाश ने कैप्शन में लिखा-

Advertisement

संघर्षों की जितनी भी बड़ी दास्तां हो

सफलता की कहानी जरूर लिखूंगा

वक्त लगता है मंजिल तक के सफर में पैरों के छालों को गहना बनाया है हमने

ठहर कर रहना मेरी फितरत नहीं है

चलता था, चलता हूं और चलता ही रहूंगा।।।

सोशल मीडिया पर फैंस नवीन प्रकाश को नया प्रोजेक्ट मिलने की बधाई दे रहे हैं. मालूम हो नवीन प्रकाश पेशे से टीचर हैं. वे कवि और पब्लिक स्पीकर भी हैं. बिग बॉस में नवीन प्रकाश का सफर जल्दी खत्म हो गया था. लेकिन उन्होंने थोड़े समय में दर्शकों का दिल जीत लिया था. जब तक नवीन शो में रहे, उन्होंने एग्रेसिव तरीके से गेम खेला.

नवीन की बिग बॉस में लोकेश कुमार शर्मा के साथ लड़ाई सुर्खियों में रही थी. नवीन ने बिग बॉस 10 में बतौर कॉमनर एंट्री पाई थी. नवीन की मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, लोकेश कुमारी, नितिभा कौल से अच्छी दोस्ती थी. बता दें कि सीजन 10 को मनवीर गुर्जर ने जीता था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement