बिग बॉस 10 में नजर आए बिहार के कॉमनर कंटेस्टेंट नवीन प्रकाश दो साल बाद टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं. नवीन प्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी है. नवीन प्रकाश के शो का नाम "संस्कृति ऑफ इंडिया" है. जो कि एपिक चैनल पर टेलीकास्ट होगा. ये शो रविवार सुबह 10 बजे टेलीकास्ट होगा.
इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर करते हुए नवीन प्रकाश ने कैप्शन में लिखा-
संघर्षों की जितनी भी बड़ी दास्तां हो
सफलता की कहानी जरूर लिखूंगा
वक्त लगता है मंजिल तक के सफर में पैरों के छालों को गहना बनाया है हमने
ठहर कर रहना मेरी फितरत नहीं है
चलता था, चलता हूं और चलता ही रहूंगा।।।
सोशल मीडिया पर फैंस नवीन प्रकाश को नया प्रोजेक्ट मिलने की बधाई दे रहे हैं. मालूम हो नवीन प्रकाश पेशे से टीचर हैं. वे कवि और पब्लिक स्पीकर भी हैं. बिग बॉस में नवीन प्रकाश का सफर जल्दी खत्म हो गया था. लेकिन उन्होंने थोड़े समय में दर्शकों का दिल जीत लिया था. जब तक नवीन शो में रहे, उन्होंने एग्रेसिव तरीके से गेम खेला.
नवीन की बिग बॉस में लोकेश कुमार शर्मा के साथ लड़ाई सुर्खियों में रही थी. नवीन ने बिग बॉस 10 में बतौर कॉमनर एंट्री पाई थी. नवीन की मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, लोकेश कुमारी, नितिभा कौल से अच्छी दोस्ती थी. बता दें कि सीजन 10 को मनवीर गुर्जर ने जीता था.
aajtak.in