BB 13: फूल बरसाने से लेकर सिंदूर भरने तक, गुत्थी ने सलमान संग यूं किया रोमांस

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर के कैरेक्टर गुत्थी को लेकर बिग बॉस 13 में काफी समय से चर्चा चल रही थी. आखिरकार वीकेंड का वार में गुत्थी ने शो में एंट्री ले ही ली.

Advertisement
सलमान खान, गुत्थी सलमान खान, गुत्थी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर के कैरेक्टर गुत्थी को लेकर बिग बॉस 13 में काफी समय से चर्चा चल रही थी. आखिरकार वीकेंड का वार में गुत्थी ने शो में एंट्री ले ही ली. कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी सलमान संग गुत्थी का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था. वीडियो में गुत्थी सलमान के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में सलमान खान का रोमैंटिक गाना 'दिल दियां गल्लां' सॉन्ग चल रहा है. इस गाने पर गुत्थी भी सलमान के साथ रोमांस के मूड में नजर आती हैं. लेकिन सलमान उनसे दूर-दूर भागते नजर आते हैं.

Advertisement

कभी सलमान पर फूल बरसाना तो कभी उनके हाथों मांग में सिंदूर भरना, गुत्थी की मस्ती यहीं नहीं रुकती. गुत्थी प्रेग्नेंट भी होती है और फिर उनकी डिलीवरी भी होती है. उन्होंने सलमान के साथ फैमिली फोटो भी खिंचावाई, जिसमें उन दोनों के अलावा उनका बच्चा भी नजर आ रहा है.  

वीडियो में सुनील ग्रोवर गुत्थी के रूप में शो में कदम रखते हैं. शो में एंट्री करते ही वह सलमान खान को गले लगाते हैं. बिग बॉस 13 के सेट पर आकर गुत्थी ने कहा, "कल रात को मेरे सपने में 'बिग बॉस' आए." गुत्थी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो हुआ था. सुनील ग्रोवर ने खुद भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे सलमान के शो बिग बॉस में एंट्री करने के लिए गुत्थी की तैयारियां कर रही हैं.

सलमान साथ की थी भारत मूवी

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर पिछली बार सलमान खान के साथ भारत में नजर आए थे. इस फिल्म में सुनील ने सलमान खान के दोस्त का किरदार निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement