बिग बॉस 13 होस्ट करने के लिए सलमान खान को मिलेंगे 403 करोड़ रुपये!

हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के नए सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे. बिग बॉस होस्ट करने के सलमान को बड़ी रकम दी जा रही है, जो पिछले सीजन से बहुत ज्यादा है. 

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 13 को लेकर ऑडियंस के बीच काफी बज बना हुआ है. शो के कंटेस्टेंटेस के नाम से लेकर लोकेशन, थीम से जुड़ी नई अपडेट्स लगातार सामने आ रही हैं. वहीं इस बार भी सलमान खान बिग बॉस 13 को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे. सलमान खान को बिग बॉस होस्ट करने के लिए बड़ी रकम दी जा रही है, जो पिछले सीजन से बहुत ज्यादा है. 

Advertisement

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को इस साल बिग बॉस सीजन 13 होस्ट करने के लिए काफी बड़ी रकम ऑफर की गई है. नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है बिग बॉस सीजन 13 के लिए हर वीकेंड यानी दो एपिसोड के लिए 31 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.  शो में 13 वीकेंड होंगे. इस हिसाब से सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 के लिए 403 करोड़ रुपये की बड़ी रकम दी जा रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल सीजन के लिए सलमान खान को वीकेंड के एक एपिसोड के लिए 12 से 14 करोड़ रुपये दिए गए थे. वहीं, सीजन 11 में सलमान को एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये दिए गए थे. इस हिसाब से सलमान खान को सीजन 11 और सीजन 12 में 300 से 350 करोड़ रुपये दिए गए थे.

Advertisement

ऐसी भी खबरें हैं कि बिग बॉस सीजन 4 और 6 के लिए सलमान खान को एक एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे. इसके बाद सीजन 7 में यह रकम बड़कर 5 करोड़ कर दी गई थी. इसके बाद सीजन 8 के लिए सलमना खान को 5.5 करोड़ रुपयें दिए गए थे. सीजन 9 में एक एपिसोड के लिए सलमान को 8 करोड़ रुपये मिले. सीजन 10 के लिए सलमान को 8 करोड़ से ज्यादा रुपये ऑफर कि ए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement