बिग बॉस फेम रश्मि देसाई का वीडियो वायरल, बोलीं- गो कोरोना गो

इससे पहले रश्मि की एक फोटो सोशल मीडिया पर आई थीं. उस फोटो में वे मास्क लगाकर ठेले पर सब्जी लेते हुए नजर आई थीं.

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

बिग बॉस 13 की प्रतियोगी और टीवी स्टार रश्मि देसाई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मि देसाई गो कोरोना गो गाती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल ये एक मीम वीडियो है जिसे उनके फैनक्लब पेज पर शेयर किया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस के खौफ के चलते फिल्मी और टीवी दुनिया में भी कामकाज ठप पड़ गया है. स्टार घर पर बैठे ऐसे ही वीडियो शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले रश्मि की एक फोटो सोशल मीडिया पर आई थीं. उस फोटो में वे मास्क लगाकर ठेले पर सब्जी लेते हुए नजर आई थीं. बिग बॉस के घर से आने के बाद रश्मि काफी एक्टिव थीं. फिलहाल बाकी स्टार्स की तरह उनके दिन भी घर में ही कट रहे हैं. लॉकडाउन के चलते टीवी इंडस्ट्री में शूटिंग बंद है.

लॉकडाउन में घर से बाहर निकले सुनील ग्रोवर, पड़े पुलिस के डंडे

प्रियंका चोपड़ा ने लिया #SafeHandsChallenge, गाया निक जोनस का लिखा गाना

नागिन 4 में रश्मि देसाई

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मि को बिग बॉस से बाहर आने के बाद बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है. उन्हें एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन में एंट्री मिल गई है. नागिन 4 में उन्हें एक निगेटिव कैरेक्टर मिला है. उनके किरदार का नाम शलाका है. इस किरदार को पहले एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन कर रही थीं. रश्मि को ये कैरेक्टर उनके बदले ही मिला है.

Advertisement

बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद रश्मि ने कास्टिंग काउच और अपने साथ हुए सारे एक्सीपिरिएंस के बारे में भी बताया था. शो में घर में रहते हुए रश्मि का सिद्धार्थ शुक्ला से जमकर झगड़े हुए थे. दोनों कभी साथ काम करने के बाद भी घर में काफी झगड़ते हुए नजर आए थे. हालांकि, शहनाज गिल के बाद सिद्धार्थ की जोड़ी रश्मि के साथ खूब पसंद की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement