किंशुक महाजन के घर आएंगे इको-फ्रेंडली गणपति, होंगे डिजिटल दर्शन

किंशुक ने कहा कि हमारे गणपति हर बार की तरह इस बार भी बहुत सिंपल होंगे. हम जब भी गणपति लाते हैं इको-फ्रेंडली ही लाते हैं और घर में विसर्जन कर देते हैं. इस बार भी हम वही करेंगे.

Advertisement
किंशुक महाजन किंशुक महाजन

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

टीवी एक्टर किंशुक महाजन इस बार गणेश उत्सव को अलग ढंग से मना रहे हैं. मुंबई में इस बार covid-19 के चलते इस त्योहार पर पाबंदियां हैं. इसलिए इस बार होगा ये नए अंदाज का गणेश उत्सव. किंशुक हर साल अपने घर पर इको-फ्रेंडली गणपति लाते हैं. उन्होंने बताया कि इस साल भी उनके घर गणपति आएंगे, लेकिन दोस्तों के लिए उनके गणपति के दर्शन डिजिटल होंगे.

Advertisement

इस महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर वो व्हाट्सअप वीडियो कॉल और जूम कॉल के जरिये अपने दोस्तों को अपने गणपति के दर्शन करवाएंगे. उन्होंने कहा, "हमारे गणपति हर बार की तरह इस बार भी बहुत सिंपल होंगे. हम जब भी गणपति लाते हैं इको-फ्रेंडली ही लाते हैं और घर में विसर्जन कर देते हैं. इस बार भी हम वही करेंगे. पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा करेंगे और उनके लिए अच्छे-अच्छे पकवान बनाएंगे.

"हमारे घर में गणपति दर्शन के लिए हमारे कॉमन फ्रेंड्स आते हैं लेकिन इस बार सब डिजिटल दर्शन करेंगे. अभी सबसे प्रैक्टिकल चीज है सोशल डिस्टेंसिंग, और मैं सबसे यही रिक्वेस्ट करूंगा कि जो भी अपने घर पर गणपति रख रहे हैं वो सबसे पहले तो इको-फ्रेंडली गणपति लाएं ताकि बहार जाकर विसर्जन करने में एक्सपोज ना होना पड़े क्योंकि बाहर विसर्जन करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग हो ही नहीं सकती. जितना सेफ्टी के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं करिए, बाकी मैं तो बोलूंगा की जितना अवॉयड हो सकता है लोगों को घर पर बुलाना, अवॉयड कीजिए."

Advertisement

किंशुक ने ये भी बताया कि इस पूरे लॉकडाउन में उन्होंने अपनी फिटनेस का खासा ख्याल रखा है. उन्होंने कहा, "मैंने इस पूरे लॉकडाउन में अपने आपको फिट रखा है क्योंकि हम एक्टर हैं, कभी भी काम आ सकता है तो फिट रहना बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि जब तक ये सिचुएशन खत्म हो और कुछ काम आ जाए तो आप अलग ही शेपलेस नजर आएं. मैं वर्कआउट करता रहता हूं और मेरे घर में एक रूल है की एक-डेढ़ घंटा हम लोग दिन में निकालते हैं एक्सरसाइज के लिए. मेरे दोनों बच्चे भी मेरे साथ एक्सरसाइज करते हैं."

राज कॉमिक्स के किरदार 'नागराज' पर बनेगी फिल्म? संजय गुप्ता ने कही ये बात

तारक मेहता शो में कभी नहीं आए नजर ये दो किरदार, फिर भी हमेशा चर्चा में रहे

कैंसिल हो रहे हैं शो

उन्होंने कहा कि, "कोविड की सिचुएशन से पहले मैं सब टीवी का एक शो करने वाला था लेकिन अब वो शायद अब स्क्रैप हो गया क्योंकि इस महामारी की सिचुएशन में बहुत सारे प्रोजेक्ट्स डिले हो गए हैं, कुछ बंद हो गए हैं और बहुत सारी चीजें भी बदल गई हैं. अभी तो फिलहाल मुझे भी इतनी जल्दी नहीं है, क्योंकि घर मेरे दो बच्चे भी हैं. मैं बस इंतजार कर रहा हूं कि अगर कोई अच्छा शो आए, जो लगे की हां ये कैरैक्टर करना चाहिए तो डेफिनेटली मैं करूंगा."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement