पर्यावरण को बचाने के लिए भूमि पेडनेकर की नई पहल, भारत सरकार संग मिलाया हाथ

भूमि पेडनेकर अब पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ करना चाहती हैं. वो लोगों को जागरूक करना चाहती हैं. इस काम को पूरा करने के लिए भूमि पेडनेकर ने भामला फाउंडेशन और पर्यावरण मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है.

Advertisement
भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को कोरोना के बीच पर्यावरण की चिंता सताई है. जिस तरह से कुछ दिनों में अम्फान चक्रवर्ती तूफान की तबाही देखने को मिली, फिर असम भी बाढ़ की चेपट में आता दिखा, ऐसे में भूमि पेडनेकर अब पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ करना चाहती हैं. वो लोगों को जागरूक करना चाहती हैं.

पर्यावरण को बचाएंगी भूमि

इस काम को पूरा करने के लिए भूमि पेडनेकर ने भामला फाउंडेशन और पर्यावरण मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए सभी से पर्यावरण को बचाने की अपील की है. उन्होंने वीडियो में बताया है कि हर विलुप्त हो रहीं प्रजातियों को बचाना होगा, हमे उनके अस्तित्व की रक्षा करनी होगी. वीडियो में भूमि कहती हैं- इस धरती पर 80 लाख से ज्यादा प्रजातियां रहती हैं. इंसान, पेड़, जानवर, वायरस, समुद्री जीव सब इस धरती पर निवास करते हैं. इन जीव जंतुओं को धरती पर जीने का उतना ही अधिकार है जितना किसी इंसान को है.

Advertisement

लोगों को चेतावनी

भूमि ने इस बात पर भी रोशनी डाली है कि इंसान के लालच के चलते पर्यावरण खराब हुआ है. यही कारण है कि अब प्रकृति अपना विकराल रूप दिखा रही है. कभी अम्फान तूफान की तबाही देखने को मिल रही है तो कभी बाढ़ की. भूमि ने वीडियो के जरिए सभी से अपील की है कि इस पर्यावरण दिवस पर हर कोई धरती की रक्षा करने की ठाने. उन्होंने चेतावनी दी है कि अभी अगर धरती की रक्षा नहीं की गई तो आने वाला समय और खतरनाक होगा.

सलमान के फार्महाउस से शाहरुख के मन्नत तक, स्टार्स के घर शूट हुईं ये फिल्में

हिंदी सिनेमा का वो डायरेक्टर जिसने 'इंडिया' को पहली बार ऑस्कर में पहुंचाया

वैसे बता दें कि भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी खुद को एक क्लाइमेट वॉरियर बताया है. मतलब उन्होंने अब इस पर्यावरण को बचाने में सक्रिय भूमिका निभाने का मन बना लिया है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त में काम करने वाली हैं. फिल्म में और भी कई बड़े कलाकार काम करने जा रहे हैं. इससे पहले भूमि फिल्म बाला में नजर आई थीं. फिल्म में आयुष्मान खुराना संग उनकी जोड़ी पसंद की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement