विकी कौशल फिलहाल अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया है. इससे पहले उनकी पिछली फिल्म संजू ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. उनके पास कई दिलचस्प फिल्मों के प्रोजेक्ट्स भी हैं. विकी की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी बेहतरीन चल रही है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में इस समय सब कुछ सही नहीं चल रहा है.
कुछ समय पहले ये भी खबर आई थी कि विकी की गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद से ही खबरें सामने आने लगी थी कि विकी और हरलीन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, विकी और भूमि पेडनेकर की बढ़ती नज़दीकियों के चलते विकी और हरलीन के रिश्ते में दरार आ गई है. गौरतलब है कि करण जौहर ने भूमि और विकी को फिल्म तख्त के लिए साइन किया है वही दोनों एक हाई-कॉन्सेप्ट हॉरर फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं. वही विकी हाल ही में कैटरीना के साथ एक शो पर भी नज़र आए थे. विकी कॉफी विद करण के सीजन 6 पर कह भी चुके हैं कि वे कैटरीना के बहुत बड़े फैन हैं. इसके बाद से ही कुछ अफवाहें ये भी उड़ी थीं कि विकी और हरलीन के खराब होते रिश्ते में कहीं ना कहीं कटरीना की भूमिका है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में नज़र आएंगे. इस फिल्म में विकी के अलावा भूमि, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, जाहन्वी कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा खबर ये भी है कि शाहरुख खान जिस प्रोजेक्ट 'सारे जहां से अच्छा' से बाहर हुए हैं, उसके लिए विकी कौशल को अप्रोच किया गया है. विकी की पिछली फिल्म उरी को देखते हुए वे इस रोल के लिए अच्छे चॉइस कहे जा सकते हैं.
aajtak.in