Bhoot First Day Collection: विक्की कौशल ने किया इम्प्रेस, 'भूत' ने कमाए इतने करोड़

Bhoot First Day Collection: डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की बनाई भूत द हॉन्टेड शिप, एक हॉरर थ्रिलर है. ये कहानी है एक समुद्री जहाज के बारे है, जो अचानक मुंबई के किनारे आकर खड़ा हो जाता है. विक्की कौशल के किरदार पृथ्वी को इस जहाज की जांच करने भेजा जाता है, जिसके बाद पता चलता है कि ये जहाज भूतिया है.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप के चर्चे तो खूब हुए लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसे दर्शकों से मिक्स रिएक्शन और रिव्यू मिले. जहां कुछ लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो वहीं कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें भूत बिल्कुल पसंद नहीं आई.

किया इतना कलेक्शन

ऐसे में अब विक्की कौशल की फिल्म भूत के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. क्रिटिक्स से खराब रिव्यू पाने के बाद भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप ने अपने ओपनिंग डे पर 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Advertisement

डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की बनाई भूत द हॉन्टेड शिप, एक हॉरर थ्रिलर है. ये कहानी है एक समुद्री जहाज के बारे है, जो अचानक मुंबई के किनारे आकर खड़ा हो जाता है. विक्की कौशल के किरदार पृथ्वी को इस जहाज की जांच करने भेजा जाता है, जिसके बाद पता चलता है कि ये जहाज भूतिया है.

VIDEO: ऑस्कर विनर 'जोकर' एक्टर ने बचाई गाय और तीन दिन के बछड़े की जान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस गाने पर नचाना चाहते हैं सिंगर कैलाश खेर

इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर ने किया है. भूत में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा ने काम किया है. ये विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म है, जिसकेलिए उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं.

बता दें कि विक्की कौशल की भूत का क्लैश आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान से हुआ है. अब दोनों फिल्मों में से कौन-सी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बढ़िया कमाई करती है ये देखने वाली बात है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement