कल्पना ने खास अंदाज में गाया कबीर का लिखा 'पागल कहेला ना' भोजपुरी गीत, वीडियो वायरल

Pagal Kahela Na Bhojpuri Song (भोजपुरी निर्गुण गीत): बॉलीवुड और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकीं मशहूर सिंगर कल्पना पटोवारी का एक भोजपुरी गीत इन दिनों खूब सुना जा रहा है. खाटी भोजपुरी की महक लिए हुए इस गीत को यू-ट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. खास बात यह है कि इसकी लाइनें वर्तमान के किसी लेखक या गीतकार ने नहीं बल्कि, संत कबीर दास ने लिखी हैं.

Advertisement
Pagal Kahela Na Bhojpuri Song (भोजपुरी निर्गुण गीत) Pagal Kahela Na Bhojpuri Song (भोजपुरी निर्गुण गीत)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

बॉलीवुड और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकीं मशहूर सिंगर कल्पना पटोवारी का एक भोजपुरी गीत इन दिनों खूब सुना जा रहा है. खाटी भोजपुरी की महक लिए हुए इस गीत को यू-ट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. खास बात यह है कि इसकी लाइनें वर्तमान के किसी लेखक या गीतकार ने नहीं बल्कि, संत कबीर दास ने लिखी हैं.

Advertisement

गीत के बोल हैं, 'पागल कहेला ना कि लोगवा पागल कहेला ना'. यह एक निर्गुण गीत है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अकसर निर्गुण गीत को पुराने अंदाज में गाया जाने वाला गीत माना जाता रहा है, लेकिन कल्पना पटोवारी ने कबीर के पदों को मन मोह लेने वाली आवाज दी है.

बहुत कम लोग जानते हैं कि कबीर ने भोजपुरी में भी काफी कुछ लिखा है. ये गीत भी उन्हीं की कृति है, जिसे निर्गुण के रूप में संगीत में उतार दिया गया है.

इस गाने को कल्पना ने कई मंचों पर गाया है और चर्चा बटोरी हैं. वायरल हो रहा वीडियो असम में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का है, जहां कल्पना ने कई भाषाओं में गाने गाए थे.

देखें वायरल हो रहा यह गीत....

इससे पहले वेब म्यूजिक यू-ट्यूब चैनल ने कल्पना के इस गाने को वर्ष 2015 में रिलीज किया था. इस वीडियो को भी 23 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इसके अलावा कल्पना कई स्टेज शो में इस गाने को गा चुकी हैं और इस गाने को करोड़ों लोग देख चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement