रवि किशन की हाथ जोड़कर अपील, यूपी-बिहार के लोग पैदल घर के लिए ना जाएं

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने यूपी, बिहार के लोगों से जहां हैं वहीं रहने की और जल्दबाजी में घर ना जाने की अपील की है. वे पलायन कर रहे लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं.

Advertisement
रवि किशन रवि किशन

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी समय से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के लिए कमाना-खाना मुश्किल होता जा रहा है. यही कारण है कि अपने अपने प्रदेशों को छोड़ दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले मजदूर, काम न मिलने की वजह से घर वापसी चाहते हैं. जिसको जो साधन मिल रहा है उसमें सवार होकर हजारों लाखों लोग जल्दी-जल्दी अपने घर पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. इस बात से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन काफी चिंतित हैं.

Advertisement

काफी लोग विभिन्न साधनों से या पैदल अपने-अपने घरों में पहुंचे भी हैं लेकिन अभी पिछले दिनों हुई रेल पटरी पर मजदूरों की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने यूपी-बिहार के लोगों से भोजपुरी और हिंदी में अपील की है. उन्होंने कहा- ‘मैं जानता हूं कि ये चिंता का समय है और सब लोग चिंता में होंगे लेकिन बहुत दुखी हूं मैं, दुखी इस बात से हूं कि सब लोग जो पैदल निकल जा रहे हैं. मैं उन लोगों को लेकर फिक्रमंद हूं जो चिंता में हैं कि मेरी मां कैसी होगी, मेरी पत्नी कैसी होगी, मेरे बच्चे कैसे होंगे. परिवार के साथ सब लोग समय बिताना चाह रहे हैं.

क्रिकेट की ड्रेस पहन फिल्म देखने जाते थे नसीरुद्दीन शाह, मजेदार है वजह

क्राइम पेट्रोल फेम शफीक अंसारी ने कैंसर से हारी जंग, मुंबई में हुआ निधन

Advertisement

मैं उन सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि कृपया पैदल ना जाएं. कृपया साइकिल से, पैदल, ट्रक में, टैम्पू में, गाड़ी में लदकर ना जाएं, आप लोगों से मैं विनती करता हूं, आप लोग विश्वास करें, हमारे प्रधानमंत्री जी बोल रहे हैं कि आप सब लोगों की जाने की व्यवस्था की जा रही है. हमारे रेल मंत्री पीयूष गोयल जी ने बोला कि हम ट्रेनें ज्यादा चलवा रहे हैं. हमारे यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि आप लोगों को बुलाना पूरी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है. बिहार सरकार अपनी तरफ से प्रयास कर रही है.

लोगों से गुजारिश करते नजर आए रवि किशन

मैं रवि किशन आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं, कि मैं आप लोगों द्वारा बनाया गया हीरो हूं. मैं आप लोगों के सामने आकर ये कहना चाह रहा हूं कि कृपया आप लोग कहीं से घर के लिए पैदल ना जाएं. रवि किशन की ये अपील उस वक्त आई जब देश में लोगों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं.

इनपुट- जयदीप शुक्ला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement