यूट्यूब पर वायरल हो रहा है 'राजाजी कइसे मिले आई' का ये भोजपुरी गाना

गाने को आशी तिवारी ने गाया है. आशी भोजपुरी और तेलुगु में बन रही फिल्म ‘वायरस’ से डेब्यू करने वाले हैं. अब तक उनकी आवाज में रिकॉर्ड कई गाने पॉपुलर हो चुके हैं.

Advertisement
आशी-आयुषी  आशी-आयुषी

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

भोजपुरी फिल्‍मों के बाद अब म्यूजिक एलबम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. इसका ताजा उदाहरण है हाल ही में रिलीज हुआ म्यूजिक एलबम ‘राजाजी कइसे मिले आई’है. गाने के बोल में डबल मीनिंग वाली लाइनों से बचा गया है. गाने का ऑडियो यूट्यूब पर खूब सूना जा रहा है. पिछले दिनों रिलीज इस गाने को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है.

Advertisement

गाने को साफ सुथरा और एंटरटेंनिंग बनाने की कोशिश की गई है.

बताते चलें कि आशी भोजपुरी और तेलुगु में बन रही डेब्यू फिल्म ‘वायरस’ की रिलीज से पहले ही चर्चाओं में हैं. अब तक उनकी आवाज में रिकॉर्ड किए गए कई गाने पॉपुलर हो चुके हैं. उन्हें आशिकी और नवाब के लिए भी अनुबंधित किया गया है.

‘राजाजी कइसे मिले आई’ की शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई में की गई है. गाने के वीडियो में आशी के साथ भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री आयुषी तिवारी हैं. आयुषी की भोजपुरी फिल्म चैंपियन और शेर सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली है.

बता दें कि ‘राजाजी कइसे मिले आई’का गाना पप्पू गौतम ने लिखा है. शम्स जमील ने गाने का म्यूजिक तैयार किया है. गाने को आशी तिवारी के साथ सुमन सिंह ने गाया है. शैलेंद्र प्रताप वीडियो के निर्देशक हैं. माइकल और अंकित ने गाने पर कोरिओग्राफ किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement