अपनी बोल्ड अदाओं के लिए चर्चा में रहने वाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस मोनालिसा के टिकटॉक वीडियो ने धमाल मचा दिया है. कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक सभी स्टार्स अपने अपने अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से संपर्क साध रहे हैं.
मोनालिसा भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वो लगातार टिकटॉक वीडियो शेयर कर रही हैं जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. उनका नया टिकटॉक वीडियो भी खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में मोनालिसा बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में फिल्माए गाने 'इस दीवाने लड़के को कोई समझाए' पर अदाएं बिखेरती दिख रही हैं.
इसके अलावा मोनालिसा का एक दूसरा टिकटॉक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो डांस करती दिख रही हैं. उनके इस वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
मोनालिसा ने एक दूसरा वीडियो बॉलीवुड गाना 'कहती हैं मेरी सखियाँ दिल में है चोर तेरे' पर बनाया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
मोनालिसा ने एक के बाद एक करके अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं.
aajtak.in