भारती को अबॉर्ट करना चाहती थी उनकी मां, मुश्किलों में बीता कॉमेडी क्वीन का बचपन

भारती ने एक रियलिटी शो में बताया था कि वह कोई मन्नत वाला बच्चा नहीं थीं. वो कुल तीन भाई बहन हैं जिनमें उनके बड़ी बहन और भाई भी हैं. भारती के 36वें बर्थडे पर आपको बताने जा रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी चौंकाने वाली बातें.

Advertisement
भारती सिंह भारती सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपनी परफॉर्मेंस और जोक्स से न जाने कितने चेहरों पर मुस्कान बिखेरती रही हैं. हालांकि ज्यादा लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि भारती ने अपनी खुद की जिंदगी में कितना संघर्ष किया है और इस मुकाम तक पहुंचने से पहले क्या कुछ झेला है. भारती के 36वें बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली बातें.

Advertisement

अमृतसर पंजाब की रहने वाली भारती के बारे में बहुत से लोग ये बात नहीं जानते हैं कि वो महज 2 साल की थीं जब भारती के सिर से पिता का साया उठ गया. भारती के पिता नेपाली थे और मां पंजाबी. जब भारती के पिता अपने पीछे तीन बच्चों और अपनी पत्नी को छोड़ गए थे. भारती की मां ने ही बहुत संघर्ष करते हुए अपने तीनों बच्चों को पाला था.

भारती ने एक रियलिटी शो में इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह कोई मन्नत वाला बच्चा नहीं थीं. वो कुल तीन भाई बहन हैं जिनमें उनके बड़ी बहन और भाई भी हैं. भारती ने बताया, "जब मां को पता चला कि मैं हूं उनके पेट में तो वह मुझे पैदा नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने बहुत सारी दवाइयां और जड़ी बूटियां खाईं, वो पैरों के बल बैठ जाती थीं और बहुत सारा काम करती थीं कि किसी तरह मुझे अबॉर्ट कर सकें."

Advertisement

सुशांत सुसाइड केस में संजय लीला भंसाली से होगी पूछताछ, पुलिस ने भेजा समन

ब्रीद 2: अभिषेक की बेटी बनी ये चाइल्ड आर्टिस्ट, एड फिल्म में आई नजर

रो पड़ती हैं याद करके मां

भारती ने कहा कि आज जब उनकी मां उन्हें इस बारे में बताती हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं कि जिस लड़की ने हमें दुनिया दिखाई और हमारे लिए सब किया मैं उसके लिए ऐसा करना चाहती थी. भारती ने बताया कि उनकी मां कभी-कभी उन चीजों के लिए बहुत सॉरी बोलती हैं मुझसे. भारती ने बताया कि उनके पिता के जाने के बाद कई बार लोग उनके घर पर आकर उधार दिए पैसों के लिए उनकी मां को गालियां दिया करते थे जिसका उन्हें बहुत दुख होता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement