कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया छोटे पर्दे पर वापस आ गए हैं. कलर्स पर उनका नया शो आ रहा है हम तुम और क्वारंटीन. शो में भारती और हर्ष अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें दिखा रहे हैं.बता दें कि इससे पहले दोनों शो खतरा-खतरा-खतरा में नजर आ रहे थे. शो को काफी पसंद किया गया.
घर में ही घूमने निकले भारती-हर्ष
हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ. प्रोमो में दिखाया गया कि भारती और हर्ष लॉकडाउन में ट्रैवल पर निकले. दरअसल, दोनों तैयार होकर सूटकेस बांधकर घर में ही घूमते हैं. दोनों बेडरूम, टॉयलेट और किचन हर जगह सेल्फी लेते हैं. दोनों इस दौरान जोक्स भी मारते हैं. भारती कहती हैं कि हर्ष तो थक भी गया लंबे समय से कहीं गया नहीं ना. इस वीडियो में भारती का पूरा घर देखने को मिलता है.
बता दें कि इस शो में ये कपल अपने फैंस के साथ अपनी क्वारनटीन डायरी शेयर करेगा और इस लॉकडाउन के वक्त में खुद को कैसे बिजी रखा जाए, इसके बारे में बताएगा.
जब ऐश्वर्या ने स्टेज पर खड़े होकर पति अभिषेक को दिए फ्लाइंग Kiss
बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने योगा करते हुए सुष्मिता सेन के माथे पर किया किस, VIDEO
भारती और हर्ष इस समय सोशल मीडिया पर काफी फनी वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं. भारती ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे पोछा लगाते वक्त दुखड़ा रोती नजर आईं.
वीडियो में वे पोछा लगाते हुए कह रही थीं कि अगर आपको अपना घर छोटा लग रहा है तो बस एक बार आप अपने घर में पोछा लगा दीजिए. आपको अपना घर बड़ा लगने लगेगा. भारती ने कैप्शन में लिखा- अभी कुछ दिनों से हर्ष से कह रही थी कि चलो बड़ा घर ले लेते हैं. अब नहीं कहूंगी सच्ची यार. जब काम करो तब पता चलता है.
aajtak.in