लॉकडाउन में पति हर्ष संग ट्रैवल पर निकलीं कॉमेडियन भारती, पर ये है ट्विस्ट

भारती और हर्ष इस समय सोशल मीडिया पर काफी फनी वीडियोज शेयर कर रहे हैं. वो लॉकडाउन के बीच खूब घूम भी रहे हैं और मस्ती भी कर रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन में जब हर कोई घर में कैद है, ऐसे वक्त में हर्ष और भारती कैसे घूम रहे हैं? आइए जानते हैं

Advertisement
हर्ष और भारती हर्ष और भारती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया छोटे पर्दे पर वापस आ गए हैं. कलर्स पर उनका नया शो आ रहा है हम तुम और क्वारंटीन. शो में भारती और हर्ष अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें दिखा रहे हैं.बता दें कि इससे पहले दोनों शो खतरा-खतरा-खतरा में नजर आ रहे थे. शो को काफी पसंद किया गया.

घर में ही घूमने निकले भारती-हर्ष

Advertisement

हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ. प्रोमो में दिखाया गया कि भारती और हर्ष लॉकडाउन में ट्रैवल पर निकले. दरअसल, दोनों तैयार होकर सूटकेस बांधकर घर में ही घूमते हैं. दोनों बेडरूम, टॉयलेट और किचन हर जगह सेल्फी लेते हैं. दोनों इस दौरान जोक्स भी मारते हैं. भारती कहती हैं कि हर्ष तो थक भी गया लंबे समय से कहीं गया नहीं ना. इस वीडियो में भारती का पूरा घर देखने को मिलता है.

बता दें कि इस शो में ये कपल अपने फैंस के साथ अपनी क्वारनटीन डायरी शेयर करेगा और इस लॉकडाउन के वक्त में खुद को कैसे बिजी रखा जाए, इसके बारे में बताएगा.

जब ऐश्वर्या ने स्टेज पर खड़े होकर पति अभिषेक को दिए फ्लाइंग Kiss

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने योगा करते हुए सुष्मिता सेन के माथे पर किया किस, VIDEO

Advertisement

भारती और हर्ष इस समय सोशल मीडिया पर काफी फनी वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं. भारती ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे पोछा लगाते वक्त दुखड़ा रोती नजर आईं.

वीडियो में वे पोछा लगाते हुए कह रही थीं कि अगर आपको अपना घर छोटा लग रहा है तो बस एक बार आप अपने घर में पोछा लगा दीजिए. आपको अपना घर बड़ा लगने लगेगा. भारती ने कैप्शन में लिखा- अभी कुछ दिनों से हर्ष से कह रही थी कि चलो बड़ा घर ले लेते हैं. अब नहीं कहूंगी सच्ची यार. जब काम करो तब पता चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement