अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. ऐसे में दोनों की फोटोज और वीडियो हमेशा वायरल होती रहती हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी के कई फैन्स हैं, जो हमेशा अपने फेवरेट कपल्स की जिंदगी में होने वाली छोटी-बाड़ी बातों को जानने की कोशिश करते रहते हैं.
इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी साथ समय बिता रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस जोड़ी का एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन को फ्लाइंग किस दे रही हैं.
ये काफी पुराना वीडियो है. देखकर पता चलता है कि ये किसी अवॉर्ड शो से है, जहां अभिषेक बच्चन, फराह खान और रितेश देशमुख होस्ट थे. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए स्टेज पर बुलाया गया था. उन्होंने आते ही अभिषेक को ढेर सारा प्यार और फ्लाइंग किस दी. इसके बाद अभिषेक ने भी उन्हें पलटकर किस दी.
फिर ऐश्वर्या ने रितेश, फराह और अभिषेक दोनों को किस दी. इसपर फराह ने मजाक में अभिषेक से कहा ये हमारे लिए भी है, तुझे घर पर मिलती है ना.
लम्बे समय से हैं साथ
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. दोनों की एक बेटी आराध्या बच्चन है. आराध्या का जन्म 16 नवम्बर 2011 को मुंबई में हुआ था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभिषेक और ऐश्वर्या ने कुछ ना कहो, गुरु, उमराव जान, धूम 2, ढाई अक्षर प्रेम के और सरकार राज जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इसके साथ ही ऐश्वर्या ने अभिषेक की हिट फिल्म बंटी और बबली के गाने कजरा रे में भी काम किया था, जो बेहद फेमस हुआ था.
aajtak.in