लॉकडाउन: पति के साथ नया शो हम, तुम और क्वारनटीन लेकर आ रही हैं भारती

कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ एक कॉमिक शो लेकर आ रही हैं. कलर्स पर इस शो को दिखाया जाएगा. हम, तुम और क्वारनटीन में हसीं की बातें होगीं जो सीधे उनके घर से आएंगी.

Advertisement
हर्ष और भारती हर्ष और भारती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बीच टीवी पर नए शो नहीं आ रहे हैं. टीवी पर पुराने शोज चलाए जा रहे हैं लेकिन कुछ अच्छा नया देखना चाहते हैं तो भारती अपने पति के साथ एक नया शो लेकर आ रही हैं जो कि आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ एक कॉमिक शो लेकर आ रही हैं. कलर्स पर इस शो को दिखाया जाएगा. हम, तुम और क्वारनटीन में हसीं की बातें होगीं जो सीधे उनके घर से आएंगी.

Advertisement

शो में क्या दिखाया जाएगा?

इस कॉमेडी शो को टीवी इंडस्ट्री के इस कपल के घर से ही शूट किया गया है. प्रोमो में भारती भारती और हर्ष दर्शकों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. वे ये भी दिखा रहे हैं कि कैसे उन्होंने इस शो को शूट किया. वे शो के कैमरापर्सन को भी दिखा रहे हैं.

इस शो में ये कपल अपने फैंस के साथ अपनी क्वारनटीन डायरी शेयर करेगा और इस लॉकडाउन के वक्त में खुद को कैसे बिजी रखा जाए, इसके बारे में बताएगा.

पारस के फैंस ने माही विज को किया ट्रोल तो एक्ट्रेस ने जमकर लगाई फटकार

पारस-माहिरा के वेडिंग कार्ड पर एक्ट्रेस की मां ने किया रिएक्ट, बताया सच

कई स्टार भी दिखाएंगे अपनी क्वारनटीन लाइफ

इस शो के अलावा कलर्स टीवी पर कई और टीवी शोज के एक्टर्स की क्वारनटीन लाइफ को दिखाया जाएगा.

Advertisement

वॉयोकॉम 18 के चीफ कंटेंट ऑफिसर मनीष शर्मा ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है- हम अपने लॉयल फैंस के साथ कनेक्श को मजबूती से बनाए रखना चाह रहे हैं. वीडियो के जरिए एक्टर्स दर्शकों के साथ जुड़ेंगे. इस हालात में अपनी जिंदगी के बारे में बताएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज देंगे. इस माहौल में भी दर्शकों को बेस्ट देना हमारा फर्ज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement