सलमान खान की भारत फिल्म 5 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें एक बार फिर सलमान के साथ कटरीना की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. डायरेक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सलमान खान का नया लुक शेयर किया है. इसमें सलमान एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
इस लुक में सलमान नेवी ऑफिसर के गेटअप में दिख रहे हैं. तस्वीर को देखने से पता चल रहा है कि सलमान कुछ झांककर देखने की कोशिश कर रहे हैं. इसके कैप्शन में डायरेक्टर अली ने लिखा, भारत ईद 2019. इस फिल्म में सलमान कई अलग-अलग लुक में नजर आएंगे. इसका खुलासा फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर स हो चुका है.
पहली बार किसी फिल्म में सलमान को बूढ़ा दिखाया जाएगा. इसमें सलमान भारत नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में सलमान के कैरेक्टर को 18 से लेकर 70 साल की उम्र तक का दिखाया जाएगा. इसमें सलमान के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे.
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने बताया था कि सलमान के बूढ़ लुक को तैयार करने में ढाई घंटे का समय लगता था. उन्होंने बताया था कि प्रोस्थेटिक्स को यूके की एक कंपनी ने तैयार किया था और इसे इंडियन मेकअप आर्टिस्ट की मदद से लगाया गया. इस दौरान सलमान ने 20 तरह की दाढ़ी और मूछों को ट्राई किया था.
aajtak.in