पाकिस्तानी डांसर का रोल नहीं करना चाहती थीं कटरीना कैफ, छोड़ी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3

Katrina Kaif  ने फिल्म भारत की वजह से वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3 नहीं छोड़ी थी. अब ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने किसी पर्सनल कारण से फिल्म को छोड़ा था. इन दिनों एक्ट्रेस भारत की शूटिंग में बिजी हैं.

Advertisement
वरुण धवन और कटरीना कैफ वरुण धवन और कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

एक्टर वरुण धवन की आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है. मूवी का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी अहम भूमिका में हैं. पहले इस फिल्म में कटरीना कैफ, वरुण धवन के अपोजिट रोल में थीं. लेकिन कटरीना ने फिल्म छोड़ दी थी. ऐसी खबरें थीं कि फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी होने के चलते कटरीना ने ऐसा किया है. लेकिन अब ये खुलासा हुआ हुआ है कि एक्ट्रेस ने किसी और कारण से मूवी को छोड़ा था.

Advertisement

बॉलीवुड लाइफ ने सोर्स के हवाले से लिखा- कटरीना को फिल्म में जो किरदार ऑफर हुआ था वो एक पाकिस्तानी लड़की था. उन्हें फिल्म में पाकिस्तानी डांसर का किरदार निभाना था. लेकिन एक्ट्रेस ये रोल नहीं करना चाहती थीं. इसी कारण से उन्होंने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए.  

बता दें कि कटरीना कैफ इन दिनों भारत की शूटिंग कर रही हैं. इसमें सलमान खान उनके अपोजिट रोल में हैं. अली अब्बास जफर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. मूवी इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

स्ट्रीट डांसर 3 भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म है. इसमें कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा, धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी हैं. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म का नाम एबीसीडी-3 होगा, लेकिन फर्स्ट लुक के रिलीज होने के बाद से फिल्म के नाम को लेकर जो सस्पेंस था वो खत्म हो गया है. बकौल भूषण कुमार ये फिल्म पूरी तरह से  ऑरिजनल कॉन्सेप्ट है. ये एक नई फ्रेंचाइजी है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement