विभूतिजी का किरदार निभाएंगी 'भाभीजी', 1000 एपिसोड पूरे

अभिनेत्री शुभांगी अत्रे एक खास रोल में पहली बार दिखेंगी. उन्होंने टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई है. अब वे अपने को-एक्टर आसिफ शेख यानी विभूति नारायण का किरदार निभाएंगी.

Advertisement
भाभीजी घर पर हैं भाभीजी घर पर हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर अपनी खासी पहचान बनाई है. अब वे अपने को-एक्टर आसिफ शेख यानी विभूति नारायण का किरदार निभाएंगी. शुभांगी ने एक इंटरव्यू में कहा- "मैं विभूति और अंगूरी का किरदार निभाऊंगी. पहली बार मैं पुरुष किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूं. इस तरह का मुश्किल, लेकिन रोमांचिक किरदार निभाना मजेदार है."

Advertisement

बता दें कि 'भाभीजी घर पर हैं' शो ने 1,000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. शुभांगी इस शो का हिस्सा होना खुद के लिए खुशकिस्मती मानती हैं. शुभांगी वेब सीरीज में भी काम करना चाहती हैं और प्रशंसकों के लिए अनोखे व अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में शुभांगी ने कहा- "आज के समय में, जब एडल्ड कॉमेडी चल रही है, मुझे अच्छा लगता है कि मैं एक पारिवारिक शो के माध्यम से प्रशंसकों का मनोरंजन कर रही हूं." उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण कामकाज के बाद, लोग हमारे हमारे शो का आनंद लेते हैं और साथ में हंसते हैं. हंसी सकारात्मकता से भर देती है और हमें एक तरह का व्यायाम करने में मदद करती है. मैं इसे एक प्रशंसा की तरह मानती हूं, जब वे मुझे तनाव दूर करने वाली कहते हैं. यह मुझे सम्मानित होने जैसा महसूस होता है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement