Viral: बेस्टी करीना कपूर खान-अमृता अरोड़ा का बॉक्सिंग वीडियो

एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वर्क आउट के लिए भी दोनों साथ में जाती हैं. अब उनका साथ में वर्क आउट करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement
अमृता अरोड़ा और करीना कपूर खान अमृता अरोड़ा और करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों के साथ में पार्टी के फोटोज आए दिन सामने आते रहते हैं. वर्क आउट के लिए भी दोनों साथ में जाती हैं. अब उनका साथ में वर्क आउट करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो बॉक्सिंग प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

Advertisement

एक्ट्रेस का ये वीडियो उनके ट्रेनर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- @amuaroraofficial and @therealkareenakapoor looking like kickboxers already. एक साथ काम करना सपनों को सच करता है. ये दोनों साथ में पंचिंग और किकिंग कर रहे हैं. "इससे पहले भी दोनों का जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अमृता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - क्या हमें एक वर्कआउट डायरी शुरू करनी चाहिए?

बता दें कि करीना कपूर सोशल मीडिया पर नहीं हैं. लेकिन उनके वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. एक इंटरव्यू में करीना ने कहा भी था- भले ही मैं  सोशल मीडिया पर नहीं हूं लेकिन इसके बावजूद मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड होती हूं. मुझे अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की जरुरत ही नहीं है. मैं वैसे भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हूं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना इन दिनों फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में अक्षय उनके अपोजिट रोल में हैं. अक्षय और करीना के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आएंगे. इसके अलावा करीना, करण जौहर की फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में करीना के अलावा विकी कौशल, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे. वहीं अमृता अरोड़ा ने काफी समय से बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement