इटैलियन सिनेमा को बदलने वाले निर्देशक बर्नार्डो बर्टोलूसी का 77 साल की उम्र में निधन

इटेलियन फिल्म निर्देशक बर्नार्डो बर्टोलूसी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Advertisement
बर्नार्डो बर्टोलूसी (इंस्टाग्राम) बर्नार्डो बर्टोलूसी (इंस्टाग्राम)

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

लास्ट टेंगो इन पेरिस जैसी फिल्में बनाने वाले इटेलियन डायरेक्टर, बर्नार्डो बर्टोलूसी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में थे. करीब एक दशक से वे व्हीलचेयर पर जीवन बिता रहे थे.

बर्नार्डो को इटालियन सिनेमा में 60 के दशक में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए जाना जाता है. साल 1987 में उन्होंने लास्ट एम्परर नाम की एक फिल्म बनाई थी. फिल्म विश्वभर में खूब पॉपुलर हुई. फिल्म को 9 ऑस्कर अवॉर्ड मिले. बर्नार्डो को भी फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से  नवाजा गया.

Advertisement

बर्नार्डो का जन्म 1941 में परमा में हुआ था. उनके पिता एक कवि और अध्यापक थे. उनकी फिल्मों में पॉलिटिकल टच होता था और वो अपनी फिल्मों के जरिए कम्युनिजम का मुद्दा उठाते थे.

बर्नार्डो को सदी के दो बड़े महानायकों के साथ काम करने का मौका मिला. साल 1972 में लास्ट टैंगो इन पैरिस में मार्लन ब्रैंडो के साथ काम किया. इसके अलावा साल 1976 में आई उनकी फिल्म 1900 में रॉबर्ट डी नीरो नजर आए.

वैवाहिक जीवन की बात करें तो उन्होंने फिल्म मेकर क्लेर पीपलोई से साल 1978 में शादी की. इस शादी से उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ. बर्नार्डो ने अपनी फिल्मों में बोल्डनेस को भी दिखाया और राजनीति भी दिखाई. समाज में फैले विभिन्न मुद्दों को बेबाकी से दिखाने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement