रिलीज से पहले ही बाहुबली को अक्षय की फिल्म ने दी मात, बना ये रिकॉर्ड

साल 2017 में बाहुबली 2 ने फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. लेकिन अब लगता है कि इस फिल्म को अक्षय कुमार की रोबोट 2 से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है...

Advertisement
फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार और बाहुबली 2 के सीन में प्रभास फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार और बाहुबली 2 के सीन में प्रभास

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

साल 2017 में बाहुबली 2 ने फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. लेकिन अब लगता है कि इस फिल्म को अक्षय कुमार की रोबोट 2 से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है. खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की इस अप‍कमिंग फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स करीब 16 करोड़ रुपये में बचे जा रहे हैं.

भारत की अबतक की सबसे महंगी फिल्म कही जाने वाली अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स फिल्म बाहुबली 2 से कहीं ज्यादा दाम पर बिक रहे हैं. बाहुबली 2 के केरल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स सिर्फ 10.5 करोड़ रुपये में बचे गए थे जबकि फिल्म 2.0 के राइट्स करीब 16 करोड़ रुपये में बचे जा रहे हैं.

Advertisement

2.0 के ऑडियो लाॅन्च में पहुंचे कौन हैं रजनीकांत के दो नन्हें मेहमान

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार नेगेटिव कि‍रदार में नजर आ रहे हैं. यकीन मानि‍ए फिल्म के रिलीज से पहले ही अक्षय ने अपने लुक से दर्शकों का दिल जीत लिया है. अक्षय को पहली बार इस अंदाज में देखने के लिए फिल्म के रिलीज तक का इंतजार करना फैन्स के लिए मुश्किल सा नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार है जब अक्षय फिल्म में ग्रे किरदार के जरिए अपने खौफनाक इरादों से दुनिया को डराते नजर आएंगे. ये अक्षय की साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म है.

रजनीकांत की 2.0 का मेकिंग वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

बता दें कि करीब 450 करोड़ रुपये में बनी फिल्म 2.0 अपने बजट के अलावा अपने प्रमोशनल इवेंट्स को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के बजट को सुनकर जहां बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स भी हैरान हैं वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स ने इसे इंडिया की सबसे महंगी बताया है. इस फिल्म में महंगे VFX का इस्तेमाल किया गया है जो काफी एडवांस्ड क्वालिटी के हैं. फिल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज होनी है.

Advertisement

फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन भी लीड रोल अदा कर रही हैं. ये फिल्म दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज होनी है. ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए.आर.रहमान ने फिल्म का संगीत दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement