शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने में BBC ने कर दी 'महागलती', वीडियो वायरल

बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज एक्टर शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने 79 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. इस बीच बीबीसी ने शशि के निधन की खबर के साथ गलत क्लिप चला दी. इस ऑन एअर गलती के लिए ट्विटर पर बीबीसी को ट्रोल किया जाने लगा. मामला पता चलने के बाद बीबीसी ने माफी मांगी.  

Advertisement
शशि कपूर की अंतिम यात्रा (फोटो: Reuters) शशि कपूर की अंतिम यात्रा (फोटो: Reuters)

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया. वो 79 वर्ष के थे. बीबीसी ने उनके निधन की खबर के साथ एक गलती कर दी. ऑन एअर हुई गलती की वजह से ट्विटर पर बीबीसी को ट्रोल किया जाने लगा. मामला पता चलने के बाद बीबीसी ने माफी मांगी.  

Advertisement
अमिताभ बच्चन ने लिखा भावुक ब्लॉग, जानें कौन है शशि कपूर का बबुआ?

शशि कपूर के निधन की खबर को दुनियाभर की मीडिया ने प्रमुखता से जगह दी. बीबीसी ने भी निधन पर खबर चलाई. इसमें कुछ फ़िल्मी क्लिप इस्तेमाल किए गए, जो शशि के थे ही नहीं. शशि को न पहचान पाने की वजह से बीबीसी से ये गलती हुई. बता दें कि बीबीसी ने जो क्लिप चलाए वो अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म कभी-कभी के एक गाने का क्लिप था. ऋषि कपूर की फिल्म के गाने का एक क्लिप भी इस्तेमाल किया गया था. यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है.

हालांकि मामले की जानकारी होने के बाद बीबीसी ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है.

अलविदा शशि कपूर: तिरंगे में लिपटे रोमांटिक स्टार को दी गई अंतिम विदाई, रो पड़े सितारे

Advertisement

शशि थरूर के साथ भी हुआ हादसा

नाम की गलतफहमी की वजह से सोमवार को कुछ लोगों ने कांग्रेस लीडर शशि थरूर के ऑफिस में कंडोलेंस कॉल कर दी. खुद थरूर ने ट्वीट कर बताया. दरअसल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के बयान को लेकर एक टीवी चैनल के ट्वीट में 'कपूर' की जगह गलती से 'थरूर' चला गया जिसकी वजह से ये गलतफहमी हुई. हालांकि बाद में चैनल ने इसके लिए माफी मांगी.

निधन शशि कपूर का हुआ, शशि थरूर के ऑफिस फोन करने लगे लोग

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement