बराक ओबामा ने जारी की फेवरेट गानों की लिस्ट, एक इंडियन सिंगर भी शामिल

ओबामा ने साल 2019 में उनके पसंदीदा रहे गानों की जो लिस्ट बनाई है उनमें बेयॉन्स, लिज्जो, निल नस एक्स, ब्रूस स्प्रिंग्सटीन जैसे दुनिया भर के मशहूर गायकों के गाने शामिल हैं.

Advertisement
बराक ओबामा बराक ओबामा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को अपने पसंदीदा गानों की एक लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि साल 2019 में कौन से गाने उनके फेवरेट रहे हैं. इन गानों में भारतीय संगीतकार प्रतीक कुहाड का भी एक गाना है. जब प्रतीक ने ओबामा के इस ट्वीट को रीट्वीट किया तो उनके फैन्स ये खबर जान कर खुशी से दीवाने हो गए.

Advertisement

ओबामा ने साल 2019 में उनके पसंदीदा रहे गानों की जो लिस्ट बनाई है उनमें बेयॉन्स, लिज्जो, निल नस एक्स, ब्रूस स्प्रिंग्सटीन जैसे दुनिया भर के मशहूर गायकों के गाने शामिल हैं. ओबामा ने अपने ट्वीट में लिखा, "हिप हॉ से लेकर कंट्री तक और द बॉस तक ये रहे इस साल के मेरे पसंदीदा गीत."

ओबामा ने लिखा, "यदि आपको किसी लंबी ड्राइव पर कंपनी के लिए कुछ चाहिए या फिर आप चाहते हैं आपको वर्कआउट में हेल्प करने वाला म्यूजिक चाहिए तो यहां पर एक या फिर दो ट्रैक हैं." बता दें कि प्रतीक कुहाड का जो सॉन्ग ओबामा ने पसंद आने की बात कही है उसे उनके एल्बम कोल्ड मेस से लिया गया है. आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement