राम गोपाल वर्मा को अच्छी लगी बैंडिट क्वीन, शेखर कपूर ने कहा-मेरी सबसे अच्छी फिल्म

साल 1994 में आई थी बैंडिट क्वीन फिल्म. कई चीजों को लेकर ये फिल्म विवादित रही. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने कहा कि यह उनकी सबसे अच्छी फिल्म है.

Advertisement
शेखर कपूर शेखर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

साल 1994 में आई थी बैंडिट क्वीन फिल्म. कई चीजों को लेकर ये फिल्म विवादित रही. फिल्म की कहानी डकैत से सांसद बनी फूलन देवी के जीवन पर आधारित थी. इसमें एक्ट्रेस सीमा बिस्वास ने फूलन का किरदार निभाया था. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म गाली गलौच और न्यूड सीन को लेकर चर्चा में रही थी. अभिषेक ने कहा कि बैंडिट क्वीन उनकी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है.

Advertisement

दरअसल, हाल ही में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बैंडिट क्वीन फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ''हे शेखर कपूर, जब से बैंडिट क्वीन रिलीज हुई है मैं इसे कई बार देख चुका हूं. मुझे हर बार यह शानदार लगी, लेकिन हर बार जब भी मैं फिर से इस फिल्म को देखता हूं तो यह मुझे और भी ज्यादा अच्छी लगती है. केवल दो ही फिल्में ऐसी हैं गॉडफादर और बैंडिट क्वीन.''

राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शेखर कपूर ने लिखा, ''धन्यवाद फिल्म को लेकर आपने जो कुछ भी कहा है मैं उसकी सराहना करता हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी बेस्ट फिल्म है क्योंकि इस फिल्म को पूरी तरह से सहज ज्ञान और महसूस करके शूट किया गया था. उम्मीद करता हूं कि मैं इसी तरह एक और फिल्म बना पाऊं.''

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म में कई सारे न्यूड सीन थे. इन सीन्स को सीमा ने खुद नहीं किया था बल्कि इसके लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था. सीमा के मुताबिक, उन्होंने डायरेक्टर शेखर कपूर से कहा था कि फिल्म से न्यूड सीन हटा दिए जाएं, लेकिन शेखर ने कहा कि सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में लोगों की असंवेदनशीलता को दिखाने के लिए वह सीन करना जरूरी है. बता दें कि इस फिल्म ने हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है. इसे 1994 में कान फिल्म महोत्सव में इसे दिखाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement